Haq Collection: बॉक्स ऑफिस पर इमरान हाशमी की फिल्म ने जताया हक, संडे को कमाई में हुआ इजाफा
Haq Box Office Day 3: अभिनेता इमरान हाशमी और एक्ट्रेस यामी गौतम की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म हक सिनेमाघरों में जारी है। बॉक्स ऑफिस पर भी इस मूवी ने रविवार को कमाई के मामले में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।

हक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अपडेट (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सच्ची घटनाओं से प्रेरित कोर्टरूम ड्रामा फिल्मों का बोलबाला हिंदी सिनेमा में काफी देखने को मिला है। इस कड़ी में अब नया नाम अभिनेता इमरान हाशमी और अभिनेत्री यामी गौतम की लेटेस्ट फिल्म हक का जुड़ रहा है। शुक्रवार को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस मूवी को रिलीज के पहले दिन बेशक बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली, लेकिन रविवार की छुट्टी में हक के कलेक्शन में काफी सुधार देखने को मिला है।
रिलीज के तीसरे दिन हक की कमाई में इजाफा हुआ है। आइए जानते हैं कि संडे को इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितने करोड़ रहा है।
तीसरे दिन हक ने की इतनी कमाई
ऐतिहासिक कहानी और जबरदस्त बज को मद्देनजर रखते हुए ऐसा माना जा रहा था कि हक बॉक्स ऑफिस पर आते ही तहलका मचा देगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फिल्म को एवरेज ओपनिंग मिली। हालांकि, दूसरे और तीसरे दिन हक ने कमाई के मामले में कमबैक करते हुए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।

यह भी पढ़ें- Haq की बॉक्स ऑफिस सफलता पर Yami Gautam का रिएक्शन, बोलीं- 'कोई बेईमानी या चालबाजी नहीं...'
गौर किया जाए हक के तीसरे दिन के कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के रविवार को इस मूवी ने लगभग 3.75 करोड़ का कारोबार किया है, जो शनिवार की तुलना में करीब 40 लाख अधिक है। इस तरह से संडे की छुट्टी और वीकेंड का हक को थोड़ा बहुत फायदा मिला है।

हालांकि, अब भी ओपनिंग वीकेंड बीतने के बावजूद हक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। आने वाले दिनों में इसकी राह और भी कठिन होने वाली है। बता दें कि फिल्म हक एक ऐसी महिला की स्टोरी है, जो अपने साथ हुए अनन्याय के खिलाफ आवाज उठाती है और फिर पूरे सिस्टम से लड़ाई लड़ती है। माना जाता है कि ये स्टोरी 80 के दशक के चर्चित शाह बानो केस से प्रेरित है।
वर्ल्डवाइड इतनी हुई कमाई
घरेलू बॉक्स ऑफिस के अलावा वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में हक संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। गौर किया जाए मूवी के तीन दिनों के ग्लोबली बिजनेस की तरफ तो वह अभी तक अनुमानत 15 करोड़ के आस-पास पहुंच सका है।
हक कलेक्शन ग्राफ
पहला दिन- 1.75 करोड़
दूसरा दिन- 3.35 करोड़
तीसरा दिन- 3.75 करोड़
टोटल- 8.85 करोड़
इस तरह से रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक इमरान हाशमी की हक ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सिलसिले को बरकार रखा है।
यह भी पढ़ें- Haq Box Office Collection Day 3: माउथ पब्लिसिटी का दिखा कमाल, वीकेंड पर इमरान-यामी की फिल्म ने की धांसू कमाई

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।