7 करोड़ के बजट में कमाया 1200% का मोटा मुनाफा, इस स्लीपर हिट ने Chhaava को भी छोड़ा पीछे
Highest Grossing 2025 इस साल का आधा हाफ खत्म हो गया है। इस दौरान हिंदी और साउथ सिनेमा की तरफ से एक से बढ़कर एक मूवीज को रिलीज किया गया। इनमें एक फिल्म ऐसी रही जिसने कमाई के मामले में 1200 गुना अधिक मुनाफा कमाया और छावा (Chhaava) जैसी फिल्म को भी पछाड़ा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2025 के पहले हाफ में एक से बढ़कर एक मूवीज को रिलीज किया जा चुका है। उनमें साउथ और हिंदी सिनेमा की एक से बढ़कर एक फिल्म में मौजूद रहीं। लेकिन छावा (Chhaava) और एल2 एम्पुरान जैसी कुछ ऐसी मूवीज रहीं, जिन्होंने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। इनके अलावा आमिर खान की सितारे जमीन पर और थुडारम ने भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।
लेकिन इनके अलावा एक मूवी ऐसी रही, जिसने 7 करोड़ के बजट में 1200 प्रतिशत का मोटा मुनाफा कमाया और छावा जैसी मूवीज को भी प्रॉफिट के मामले में कोसों दूर छोड़ा।
2025 की सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली मूवी
जिस फिल्म के बारे में यहां जिक्र किया जा रहा है, वह साउथ सिनेमा की मूवी है। खास बात ये है कि इस मूवी में कोई मारधाड़ और क्राइम का पहलू नहीं दिखाया गया है, बल्कि कॉमेडी मूवी के तौर पर हर किसी का दिल जीतने में सफल रही। 29 अप्रैल 2025 को इसे बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इस तमिल फिल्म का बजट 7 करोड़ था और इसने वर्ल्डवाइड 92 करोड़ का कारोबार किया था।
यह भी पढ़ें- Box Office Releases: 2026 में बॉक्स ऑफिस पर मालामाल होगा बॉलीवुड, ये 13 फिल्में थिएटर्स में मचाएंगी धमाल
फोटो क्रेडिट- एक्स
जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 62 करोड़ रही। इस आधार पर इसके प्रॉफिट परसेंट का आंकड़ा 1200 गुना निकलकर सामने आता है, जो बॉलीवुड की इस साल की 800 करोड़ की कमाई करने वाली छावा की तुलना में भी ज्यादा है। 90 करोड़ के बजट के आधार पर छावा का प्रॉफिट 800 परसेंट रहा था। दरअसल यहां जिस मूवी के बारे में जिक्र किया जा रहा है, उसका नाम टूरिस्ट फैमिली (Tourist Family) है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
जी हां इस शानदार फिल्म को 2025 के पहले हाफ की सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली फिल्म की उपलब्धि हासिल हुई है। इस मूवी में एम शशिकुमार, सिमरन, योगी बाबू, रमेश तिलक, एमएस भास्कर और श्रीजा रवि जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका को अदा किया है।
ओटीटी पर कहां देखें ये मूवी
स्लीपर हिट के तौर पर टूरिस्ट फैमिली ने हर किसी को हैरान किया है। थिएटर्स के अलावा ओटीटी पर भी ये मूवी धड़ल्ले से देखी जा रही है। अगर आप भी इसे ऑनलाइन हिंदी भाषा में देखना चाहते हैं तो आपको ये फिल्म मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर आसानी से देखने को मिल जाएगी, जहां इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।