Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Housefull 5 Collection: बॉक्स ऑफिस पर Akshay Kumar ने किया टॉप, 100 करोड़ कमाकर 18 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 02:02 PM (IST)

    अक्षय कुमार-रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की किलर कॉमेडी फिल्म पर नेगेटिव रिव्यू का कोई असर नहीं हुआ है क्योंकि ये फिल्म लगातार धमाकेदार बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर कर रही है। महज 4 दिनों में ही ये फिल्म डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ पार कर गई है और साथ ही साथ मूवी ने इस साल की 18 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा।

    Hero Image
    हाउसफुल 5 ने 22 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड/ [फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार की बॉक्स ऑफिस पर सोई किस्मत को आखिरकार 'हाउसफुल 5' ने जगा ही दिया है। पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ से ओपनिंग लेने वाली खिलाड़ी कुमार की किलर कॉमेडी ने देखते ही देखते  इंडिया में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस कमाई के लिए हाउसफुल 5 ने महज चार दिन लिए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार दिन में हाउसफुल 5 ने न सिर्फ 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, बल्कि इस साल की 22 फिल्मों को रौंदकर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर कब्जा कर चुकी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ से कितना आगे पहुंचा और किन 22 फिल्मों का रिकॉर्ड टूटा, चलिए जानते हैं हर डिटेल: 

    हाउसफुल 5 ने तोड़ा इन 18 बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड 

    अक्षय कुमार-रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर किलर कॉमेडी हाउसफुल 5 ने 87 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था। इसके बाद मंडे को फिल्म ने 13.15 करोड़ के आसपास की कमाई की। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि मंडे तक चार दिनों में फिल्म ने टोटल 104.98 करोड़ की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर ली है। 

    यह भी पढ़ें: Housefull 5 Worldwide Collection: विदेशों में बुलेट ट्रेन बनी हाउसफुल 5, jaat के साथ इस साउथ मूवी का सूपड़ा साफ

    housefull 5 collection

    Photo Credit- Instagram

    हाउसफुल 5 ने 104 करोड़ की कमाई करने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भूल चूक माफ, केसरीवीर, कपकपी, केसरी 2, द भूतनी, जाट, ग्राउंड जीरो, फुले, द डिप्लोमेट, क्रेजी, सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव, मेरे हसबैंड की बीवी, बैडएस रविकुमार, लवयापा, देवा, इमरजेंसी, आजाद, फतेह और गेम चेंजर जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है। हाउसफुल 5 से कौन सी फिल्म कितनी पीछे, नीचे देखें पूरी लिस्ट: 

    फिल्म  रिकॉर्ड 
    हाउसफुल 5  104.98 करोड़
    भूल चूक माफ 63.95 करोड़
    केसरीवीर  1.5 करोड़
    कपकपी 75 लाख
    केसरी चैप्टर 2  85.2 करोड़ 
    द भूतनी  6.2 करोड़
    जाट  84.32 करोड़
    ग्राउंड जीरो 6.75 करोड़
    फुले 4 करोड़
    द डिप्लोमेट 32.8 करोड़
    क्रेजी 10.6 करोड़ 
    सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव 3.1 करोड़
    मेरे हसबैंड की बीवी 9.65 करोड़
    बैडएस रविकुमार 8.85 करोड़
    लवयापा 6.25 करोड़
    देवा 32.8 करोड़
    इमरजेंसी 16.9 करोड़
    आजाद 6.9 करोड़
    फतेह 11.75 करोड़

    सलमान खान की फिल्म का भी हाउसफुल 5 तोड़ेगी रिकॉर्ड

    जिन फिल्मों का हाउसफुल 5 ने रिकॉर्ड तोड़ा है, उसमें एक नाम राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' का भी है। जिसने हिंदी में महज 28 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था। 

    housefull 5

    Photo Credit- Instagram

    इस फिल्म के बाद अब हाउसफुल 5 के निशाने पर सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'सिकंदर' आई है, जो इस साल ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। मूवी ने इंडिया में टोटल 107.35 करोड़ तक का कलेक्शन किय था, जिसे तोड़ने के लिए अक्की की हाउसफुल 5 को सिर्फ 3 करोड़ का बिजनेस और करना है। 

    यह भी पढ़ें: Housefull 5 के बाद इन धांसू फिल्मों से Akshay Kumar बॉक्स ऑफिस पर करेंगे राज, 4 हैं हिट फ्रेंचाइजी की मूवीज