Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Housefull 5 Collection Day 32: बॉक्स ऑफिस मैदान में जमकर खड़ी है हाउसफुल 5, छावा के बाद बनाया बड़ा रिकॉर्ड

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 09:29 AM (IST)

    हाउसफुल 5 अक्षय कुमार की सोई किस्मत को बॉक्स ऑफिस पर जगाने में सफल रही है। इस मूवी ने वर्ल्डवाइड तो धांसू बिजनेस किया ही लेकिन इसके अलावा इंडिया में भी फिल्म की रफ्तार अभी तक रुकी नहीं है। 32 वें दिन भी किलर कॉमेडी मूवी के हाथों में एक अच्छी खासी रकम आई है। फिल्म ने कितना कमाया चलिए देखते हैं

    Hero Image
    हाउसफुल 5 कलेक्शन डे 32/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सितारे जमीन पर से लेकर मां और मेट्रो इन दिनों, जून और जुलाई के महीने में बैक टू बैक फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। जून के महीने की शुरुआत हाउसफुल 5 के साथ हुई, जिसने आते ही इंडिया के साथ-साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी कहर मचा दिया था। मूवी ने तकरीबन 20 दिनों तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में कमाई की, फिर इसका कलेक्शन लाखों में गिर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस तरह से बैक टू बैक फिल्में आईं, उससे ऐसा लगा था कि अक्षय की किलर कॉमेडी जल्द दम तोड़ देगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और बॉक्स ऑफिस के मैदान में ये फिल्म 32वें दिन भी जमकर खड़ी रही और बेहतरीन कमाई की। इतना ही नहीं, हाउसफुल 5 ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर छावा के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया है। 

    32वें दिन भारत में हाउसफुल 5 का कितना कलेक्शन?

    अक्षय कुमार और नाना पाटेकर की किलर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल-5' भले ही ब्लॉकबस्टर न हुई हो, लेकिन अपना बजट निकालने और वर्ल्डवाइड प्रॉफिट कमाने में भी ये फिल्म कामयाब रही है। ऐसा लग रहा था कि सन्डे को फिल्म का आखिरी दांव है और अब ये सिनेमाघरों से हट जाएगी, लेकिन न तो हाउसफुल-5' थिएटर से हटी और न ही बॉक्स ऑफिस से। 

    यह भी पढ़ें: Housefull 5 Collection Day 31: हाउसफुल 5 ने खेला आखिरी दांव! संडे की छुट्टी में फटाफट छापी मोटी रकम

    Photo Credit- Instagram

    एक महीना पूरा होने के बाद भी फिल्म का खाता भर रहा है। सैकनलिक.कॉम के मुताबिक रिलीज के 32वें दिन यानी कि सोमवार को सिंगल डे पर अक्षय की फिल्म 'हाउसफुल-5' के खाते में 5 लाख के आसपास आए हैं। फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर अब तक 183.27 करोड़ की कमाई कर ली है। 

    वर्ल्डवाइड कलेक्शन  288.45 करोड़
    इंडिया नेट  183.27 करोड़
    इंडिया ग्रॉस  218.2 करोड़
    ओवरसीज  70.25 करोड़
    सिंगल डे 32 5 लाख रुपए

    वर्ल्डवाइड छावा के बाद हाउसफुल 5 के नाम ये रिकॉर्ड

    विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। हाउसफुल 5 छावा का रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ पाई, लेकिन इस साल की वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। 

    Photo Credit- Instagram

    17 स्टारकास्ट से भरपूर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड टोटल 32 दिनों में 288.45 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म का 30 करोड़ के क्लब में शामिल होना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन जब तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है, तब तक पासा किसी भी पल पलट सकता है। ओवरसीज मार्केट में हाउसफुल 5 ने 70.25 करोड़ कमाए हैं। 

    यह भी पढ़ें: Housefull 5 Collection Day 28: क्या करके मानेंगे खिलाड़ी भैया अक्षय कुमार, 28 दिनों में हाउसफुल 5 हुई मालामाल