Housefull 5 Collection Day 35: हाउसफुल 5 की गड्डी का पेट्रोल नहीं हो रहा खत्म, गुरुवार को झोली में आए इतने नोट
अक्षय कुमार की सोई किस्मत को दोबारा बॉक्स ऑफिस पर जगाने का काम उनकी सबसे सफल फ्रेंचाइजी हाउसफुल के पांचवें पार्ट ने किया है। इस फिल्म की रिलीज को 35 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस को अलविदा कहने के लिए मूवी तैयार नहीं है। गुरुवार को फिल्म के खाते में कितने करोड़ आए चलिए देखते हैं

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार की किलर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 अब पहले ही तरह भले ही बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ न रही हो, लेकिन इस मूवी ने अभी तक घुटने नहीं टेके है। 35 दिनों से कॉमेडी फिल्म ने सितारे जमीन पर, मेट्रो इन दिनों और मां के बीच अपना क्रेज बनाया हुआ है।
यही वजह है कि मूवी को थिएटर में दर्शक मिल रहे हैं। शोज कम हो गए हैं, एक महीने बाद भी मेकर्स की झोली भरती ही जा रही है। तो चलिए देर किस बात की है, बिना देरी किए फटाफट से हाउसफुल 5 के इंडिया और वर्ल्डवाइड कमाई पर एक नजर डाल लेते हैं:
35वें दिन हाउसफुल 5 के खाते में आई इतनी रकम
हाउसफुल 5 में एक या दो नहीं, बल्कि एक साथ 17 सितारों ने काम किया था। नाना पाटेकर से लेकर रंजीत, अक्षय कुमार, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी और जैकलीन फर्नांडीज सहित सभी सितारों का मूवी के कलेक्शन को उठाने में पूरा योगदान है। इस फिल्म की यूएसपी है फिल्म में डबल किलर का होना, जो कहीं न कहीं दर्शकों को थिएटर तक खींचकर लाने में सफल रहा है।
यह भी पढ़ें- Housefull 5 Collection Day 34: रोके नहीं रुक रही हाउसफुल 5, बॉक्स ऑफिस पर लगाई अजय की फिल्म की 'रेड'
Photo Credit- Instagram
34वें दिन बुधवार को 30 लाख के आसपास का बिजनेस करने वाली मूवी ने गुरुवार को भी इतने लाख के आसपास की कमाई की है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने 35वें दिन सिंगल डे पर 2 लाख रुपए कमाए हैं। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी का कलेक्शन 183.3 करोड़ तक पहुंचा है।
वर्ल्डवाइड | |
इंडिया नेट | |
इंडिया ग्रॉस | |
ओवरसीज | |
गुरुवार कलेक्शन |
वर्ल्डवाइड अब हाउसफुल 5 का कैसा है हाल?
हाउसफुल 5 की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने अब तक 288.58 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया से लेकर अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और न्यूजीलैंड में मूवी को देखने वालों की संख्या ज्यादा थी। हालांकि, अब फिल्म 288 करोड़ पर ठहर गई है। ओवरसीज मार्केट में इस मूवी ने टोटल 70.25 करोड़ तक की कमाई की है।
Photo Credit- Instagram
छावा के बाद हाउसफुल 5 इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म तो पहले ही बन चुकी है, लेकिन अगर आगामी फिल्मों को देखते हुए अगर मूवी के शोज कम न होते, तो ये फिल्म और भी ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा सकती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।