Housefull 5 Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल 5 का जादू, Salman Khan की फिल्म का रिकॉर्ड किया चकनाचूर
Housefull 5 Worldwide Collection कॉमेडी और मर्डर मिस्ट्री से भरपूर हाउसफुल 5 ने आते ही बड़ी-बड़ी फिल्मों को धूल चटा दिया है। रेड 2 को पछाड़ने के बस एक कदम दूर अक्षय कुमार की मूवी सलमान खान स्टारर एक मूवी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जानिए फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Housefull 5 Worldwide Collection: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन जैसे सितारों से सजी फिल्म हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। रिलीज के पहले ही हफ्ते में फिल्म ने ना सिर्फ शानदार कलेक्शन किया, बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए जिसमें सलमान खान (Salman Khan) की एक फिल्म भी शामिल है।
6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म का क्रेज सिर्फ भारत नहीं बल्कि दुनियाभर में नेक्स्ट लेवल पर दिख रहा है। इस फिल्म ने पहले ही हफ्ते 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था और अब इसने अपने नए आंकड़े से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है।
टॉप 3 में शुमार हुई हाउसफुल 5
साजिद नाडियाडवाला निर्मित हाउसफुल 5 इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। आलम यह है कि यह फिल्म इस साल की टॉप 3 हाइएस्ट ग्रॉसिंग की लिस्ट में शुमार हो गई है, जिसमें पहले सलमान खान की एक फिल्म का नाम शामिल था।
यह भी पढ़ें- Housefull 5 Worldwide Collection: हाउसफुल 5 का बड़ा धमाका, बजट वसूलने से सिर्फ इतनी दूर अक्षय कुमार की फिल्म
दुनियाभर में हाउसफुल 5 का कलेक्शन
जैसा कि आपको मालूम हो कि तरुण मनसुखानी निर्देशित फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 150 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड आंकड़ा सिकंदर और स्काई फोर्स से भी आगे निकल गया है। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, हाउसफुल 5 ने अभी तक दुनियाभर में 221.68 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है जिसमें से ओवरसीज कलेक्शन 42.12 करोड़ रुपये है।
सलमान खान की फिल्म को पछाड़ा
हाउसफुल 5 के आगे सलमान खान की फिल्म सिकंदर भी पीछे रह गई। भले ही यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन इसने दुनियाभर में 176.18 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इस रिकॉर्ड को हाउसफुल 5 ने तोड़ दिया है। अब इस फिल्म के निशाने पर अजय देवगन की रेड 2 है जो वर्ल्डवाइड 241.68 करोड़ रुपये कमा चुकी है और छावा जिसने करीब 800 करोड़ रुपये कारोबार किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।