Jaat Box Office Collection: ‘जाट’ झुक गया! बॉक्स ऑफिस पर खत्म हुआ सनी देओल की फिल्म का खेल?
बॉलीवुड के दमदार एक्शन हीरो सनी देओल (Sunny Deol) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इन दिनों वह अपनी लेटेस्ट फिल्म जाट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सनी देओल ने जाट की शानदार भूमिका निभाई। वहीं रणदीप हुड्डा ने विलेन के रोल में तारीफ के काबिल काम किया। शुरुआती दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन किया लेकिन अब इसकी कमाई पर फुलस्टॉप लग चुका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल अपने दमदार फिल्मी किरदारों के लिए जाने जाते हैं। बॉर्डर से लेकर गदर जैसी फिल्मों में उन्होंने तारीफ के काबिल काम किया है। गदर 2 के हिट होने के बाद सभी को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट का इंतजार था। 10 अप्रैल को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसके आते ही, सलमान खान की सिकंदर की कमाई का रास्ता मुश्किल होता चला गया। फिर अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 रिलीज हुई, जिसे भी जाट ने कड़ी टक्कर शुरुआती दिनों में दी। लेकिन चौथे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर जाट का खेल बिगड़ता नजर आया।
गोपीचंद मलिनेनी की निर्देशित जाट फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा दोनों के काम को सराहा गया है। एक्शन से लेकर कॉमेडी का फुल डोज फिल्म दर्शकों को देती है। राणातुंगा के किरदार में रणदीप ने इंप्रेस किया, तो जाट रेजिमेंट के जवान के रोल में सनी देओल ने तारीफ के काबिल काम किया है। जाट को विवादों का सामना भी करना पड़ा। फिल्म के एक चर्च सीन पर ईसाई समुदाय के लोगों ने नाराजगी जाहिर की, लेकिन मेकर्स ने सीन को हटाते हुए लोगों से माफी मांगी। जिसके बाद यह मामला शांत हो गया।
जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सनी देओल की जाट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले 15 दिनों तक रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया। इसके कलेक्शन का आलम यह था कि नई रिलीज फिल्मों को भी दर्शकों का सामना करना पड़ा, लेकिन केसरी 2 की पकड़ मजबूत होने के बाद जाट कमाई के मामले में थोड़ा पिछड़ता नजर आया।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, जाट ने बॉक्स ऑफिस पर 9.5 करोड़ का कलेक्शन किया। पहले सप्ताह फिल्म ने 61.65 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे सप्ताह में फिल्म ने 19.1 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे हफ्ते में मूवी ने 6.32 करोड़ कमाए। हालांकि, चौथे सप्ताह में प्रवेश करने वाले ही दिन जाट का खेल बॉक्स ऑफिस पर खत्म हो गया।
22 दिनों में जाट की कमाई पर लगा फुलस्टॉप
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जाट का लाइफटाइम कलेक्शन 88.39 करोड़ हुआ है। सैकनिल्क के अनुसार, गुरुवार यानी 22वें दिन फिल्म ने को फिल्म ने महज 22 लाख का कलेक्शन किया। नई फिल्मों के आने से जाट बड़े पर्दे पर लंबे समय तक अपनी जगह बनाने में सफल नहीं हो पाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।