Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaat Box Office Collection: जाट की गड्डी में अभी खत्म नहीं हुआ पेट्रोल, 100 करोड़ कमाने से महज इतनी दूर

    Updated: Tue, 13 May 2025 08:21 PM (IST)

    साल 2023 में गदर 2 के बाद सनी देओल ने ये ठान लिया है कि वह अब किसी भी कीमत पर पलटकर नहीं देखेंगे। एक साल के ब्रेक के बाद लौटे सनी देओल की जाट को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला। उनकी फिल्म 32 दिनों बाद भी सिनेमाघरों में लगी हुई है और अच्छी कमाई कर रही है।

    Hero Image
    जाट की बॉक्स ऑफिस पर 33 दिनों की कमाई/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस वक्त भले ही अजय देवगन की फिल्म 'रेड-2' (Raid 2 Collection) लीड कर रही हो, लेकिन इस बीच सनी देओल की जाट की हिम्मत भी अभी तक टूटी नहीं है। 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई गोपीचंद मलिनेनी की एक्शन ड्रामा फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी हुई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केसरी चैप्टर 2 और रेड 2 के आने से जाट की कमाई पर असर जरूर पड़ा, लेकिन इस फिल्म को अब तक बॉक्स ऑफिस से हिला नहीं पाए। उनकी फिल्म को सिनेमाघरों में लगे हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अभी भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है और जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है।

    जाट का बॉक्स ऑफिस पर 33 दिनों में हुआ इतना कलेक्शन

    सनी देओल और रणदीप हुड्डा की ये फिल्म दर्शकों को बहुत ही पसंद आई, यही वजह है कि 32 और 33 दिनों में भी ये फिल्म करोड़ों में न सही, लेकिन लाखों में कमाई करती ही जा रही है। वर्किंग डेज पर भी इस फिल्म को थिएटर में ऑडियंस मिल रही है। 

    यह भी पढ़ें: Jaat Box Office Day 29: झुकेगें नहीं सनी! Raid 2 के सामने सिर ऊंचा कर खड़ा है जाट, 29 दिनों में भरा इतना खाता

    jaat box office day 33 collection

    Photo Credit: Imdb

    32वें दिन इस फिल्म ने जहां 15 लाख रुपए तक की कमाई की थी, वहीं 33वें दिन यानी कि सोमवार को मूवी का कलेक्शन अच्छा रहा। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाट ने सोमवार को सिंगल डे में तकरीबन 10 लाख रुपए तक की टोटल कमाई की है। इस फिल्म का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 33 दिनों में 89.57 करोड़ तक पहुंच चुका है। 

    वर्ल्डवाइड  118.36 करोड़ रुपए
    इंडिया नेट  89.57 करोड़
    इंडिया ग्रॉस  104.36 करोड़ रुपए
    ओवरसीज  14 करोड़ रुपए
    सिंगल डे सोमवार 10 लाख

    डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से कितनी दूर फिल्म? 

    केसरी 2 ने कुछ दिनों पहले सिंगल डे कमाई के मामले में भले ही जाट को ओवरटेक किया था, लेकिन सनी देओल की फिल्म अभी भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस के मामले में अक्षय की फिल्म से 2 करोड़ आगे हैं। जाट को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अब बस सिर्फ 11 करोड़ रुपए और चाहिए। 

    jaat box office collection

    Photo Credit: Imdb

    केसरी 2 जहां नुकसान में है, वहीं जाट बहुत दिन पहले ही वर्ल्डवाइड कमाई से अपना 100 करोड़ का बजट निकाल चुकी है। फिल्म का अभी तक 18 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। मूवी ने वर्ल्डवाइड 118.36 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। विदेशों में इस फिल्म की कमाई 14 करोड़ तक की हुई है। 

    यह भी पढ़ें: Jaat Collection Day 27: Raid 2 के सामने 27वें दिन भी सीना तान खड़ा रहा 'जाट', मंगलवार को कमा लिया इतना पैसा