Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaat vs Gadar 2: वन टाइम वंडर बनकर रह गए सनी? तारा सिंह की गड्डी की तरह बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जाट का बुलडोजर

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 01:27 PM (IST)

    सनी देओल (Sunny Deol) की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट सिनेमाघरों (Jaat Movie) में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। पहले दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ चुका है। आइए जानते हैं कि गोपीचंद मिलेननी की निर्देशित जाट साल 2023 की हिट गदर 2 को टक्कर दे पाई या नहीं।

    Hero Image
    गदर 2 के सामने नहीं टिक पाई जाट फिल्म (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल जबरदस्त एक्शन के लिए जाने जाते हैं। सिनेमा प्रेमियों को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। अब उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस बार सनी पाजी के ढाई किलो के हाथ से टकराने की हिम्मत पॉपुलर एक्टर रणदीप हुड्डा ने की है। फिल्म प्रमोशन इवेंट में उन्होंने इस फिल्म में जाट का किरदार ना करने का अफसोस दिखाया था, लेकिन उन्हें इस बात की खुशी जरूर हुई कि इस महत्वपूर्ण रोल के लिए मेकर्स ने सनी देओल को चुना। वहीं, रणदीप ने फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाई है। प्रशंसकों से मूवी को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी देओल की हिट फिल्म का जिक्र होता है, तो गदर का नाम जरूर शामिल किया जाता है। साल 2023 में इसका सीक्वल गदर 2 आया और इन दिनों फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार दर्शक कर रहे हैं। जाट फिल्म बड़े पर्दे पर आते ही छा जरूर गई है, लेकिन सवाल खड़ा होता है कि क्या यह फिल्म सनी पाजी की गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाई है या नहीं।

    गदर 2 ने की थी धमाकेदार ओपनिंग

    गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल 2023 में आया, तो दर्शकों की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं रहा। मूवी लवर्स पहले ही दिन बड़ी संख्या में फिल्म को देखने को पहुंचे और इसका परिणाम निकला कि फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, गदर 2 ने पहले ही दिन भारत में 40.1 करोड़ का कलेक्शन किया। बिग ओपनिंग के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। वहीं, एक्टर की हालिया रिलीज जाट को दर्शकों के प्यार की कमी का सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि, फिल्म को गदर 2 जैसी बड़ी ओपनिंग नहीं मिल पाई।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Jaat Box Office: पहले दिन Sunny Deol की जाट ने उड़ाया गर्दा, 12 फिल्मों को रौंदकर हथिया लिया सिंहासन

    जाट फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    गुरुवार के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने से जाट फिल्म को उतने दर्शक नहीं मिल पाए, जितने सनी देओल की फिल्म को मिलने चाहिए थे। सैकनिल्क के अनुसार, पहले दिन जाट मूवी ने 9.50 करोड़ का कलेक्शन (Jaat Day 1 Collection) किया। खैर, इसे अच्छा माना जा रहा है, क्योंकि जाट बाकी फिल्मों की तरह शुक्रवार या वीकेंड पर रिलीज नहीं हुई है। हालांकि, एक सच यह भी है कि गदर 2 से जाट आगे नहीं निकल पाई है।

    पहले दिन की कमाई का मुकाबला

    फिल्म का नाम रिलीज डेट पहले दिन का नेट कलेक्शन
    गदर 2 11 अगस्त 2023 40.10 करोड़
    जाट 10 अप्रैल 2025 9.50 करोड़

    क्या 'जाट' होगी 500 करोड़ क्लब में शामिल?

    गोपीचंद मलिनेनी की निर्देशित जाट आगामी दिनों में बेहतरीन कलेक्शन कर सकती है। खासतौर पर वीकेंड पर कलेक्शन में बढ़ोतरी हो सकती है। अगर इसकी रफ्तार अच्छी रही, तो 500 करोड़ क्लब में फिल्म के लिए शामिल होना कोई बड़ी बात नहीं होगी। ऐसे में फिल्म की टक्कर 2025 की हिट छावा से हो सकती है, क्योंकि सिकंदर के कलेक्शन से मूवी जल्द ही आगे निकल सकती है।

    ये भी पढ़ें- Jaat Box Office Collection Day 1: Sikandar के अरमानों पर जाट का चला 'बुल्डोजर', फर्स्ट डे Sunny Deol की फिल्म पास या फेल?