Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaat Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर गरजा 'जाट', 19 दिन में ही Sunny Deol की फिल्म ने कर ली इतनी तगड़ी कमाई

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 11:27 AM (IST)

    Jaat Worldwide Box Office Collection सनी देओल स्टारर फिल्म जाट का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा बरकरार है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई तो रिकॉर्ड तोड़ ही रही है वर्ल्डवाइड भी जाट का सिक्का चल रहा है। इस फिल्म ने 19 दिनों में नई फिल्मों को कुचलकर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर लिया है। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    सनी देओल की फिल्म जाट का वर्ल्डवाइड कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल (Sunny Deol) 80 के दशक से सिनेमा पर राज कर रहे हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्मों से नवाजा है। उन्हें सिनेमा में पांच दशक से ज्यादा हो गया है और आज भी उनका चार्म बरकरार है। गदर 2 की तबाही के बाद इन दिनों वह जाट के साथ बॉक्स ऑफिस पर हुकूमत कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी देओल की फिल्म जाट को पैन इंडिया लेवल पर बनाया गया है, लेकिन इसे रिलीज हिंदी में किया गया। फिल्म की कहानी एक जाट की है जो एक सॉरी के लिए खलनायक राणातुंगा का सिंहासन हिला देता है। पेशे से आर्मी ऑफिसर और दिल से जाट बने सनी देओल ने एक्शन के मामले में एक बार फिर सिनेमाघरों में फैंस को सीटी बजवाने पर मजबूर कर दिया।

    दुनियाभर में जाट का राज

    सनी देओल की फिल्म जाट को क्रिटिक्स और दर्शक से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी दिख रहा है। पुष्पा 2 के मेकर्स मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी फिल्म जाट ने दुनियाभर में कब्जा कर लिया है। फिल्म का कारोबार भारत में भले ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए मशक्कत कर रहा है लेकिन दुनियाभर में उसने कब का यह मुकाम हासिल कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- Jaat Worldwide Collection Day 18: 'केसरी 2' के गले की फांस बनी 'जाट', 18वें दिन गदर मचाकर ही माने सनी देओल

    View this post on Instagram

    A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)

    जाट का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    सैकनिल्क के मुताबिक, गोपीचंद मलिनेनी निर्देशित फिल्म जाट ने 19 दिन के अंदर विदेशों में 14 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है जबकि भारत में जाट का ग्रॉस कलेक्शन 100.35 करोड़ रुपये है। इस लिहाज से सनी देओल की फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 114.35 करोड़ रुपये हो गया है।

    Jaat

    Photo Credit - Instagram

    भारत में जाट का चार्म पड़ रहा फीका

    बात करें इंडिया नेट कलेक्शन की तो जाट ने भारत में 19 दिन के अंदर नेट 85.62 करोड़ रुपय का बिजनेस कर लिया है। पिछले कुछ समय से फिल्म करोड़ों में नोट छाप रही है, लेकिन मंडे टेस्ट को यह लड़खड़ा गई और कमाई लाखों में सिमट गई। जाट ने 19वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 62 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, रविवार को कमाई 2 करोड़ और शनिवार को 1.4 करोड़ रुपये थी।

    यह भी पढ़ें- Jaat Collection Day 19: बॉक्स ऑफिस पर चलेगा 'जाट' का राज! मंडे टेस्ट में भी बजा सनी देओल की फिल्म का डंका