Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दंगल से ज्यादा बिकी थीं टिकटें, Jeetendra की 'कारवां' ने विदेशों में मचाया था मोटी कमाई का डंका

    Updated: Thu, 22 May 2025 07:33 PM (IST)

    बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के जरिए किसी भी फिल्म की सफलता का अंदाजा लगाया जाता है। आमिर खान की बॉलीवुड फिल्म दंगल विदेशो में सबसे अधिक कमाई करने वाली मूवी मानी जाती है। लेकिन अगर मैं आपसे कहूं कि जीतेंद्र की कारवां (Caravan) ने दंगल से ज्यादा नोट छापे तो आपको हैरानी होगी। आइए मामले को विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    जीतेंद्र और आशा पारेख कारवां फिल्म (फोटो क्रेडिट-IMDB)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान स्टारर दंगल दुनियाभर में हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी मानी जाती है। साउथ सिनेमा की महाराजा और आयुष्मान खुराना का अधांधुन ने भी चीन के बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन करके विदेशों में धूम मचाई। लेकिन आपको ये जानकारी हैरानी होगी कि इनमें से कोई भी फिल्म जीतेंद्र की कारवां मूवी के मुकाबले चीन में मोटी कमाई नहीं कर सकी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दंगल से ज्यादा टिकटें कारवां की साल 1979 में विदेशों में सेल हुई थीं। जो इसकी सफलता का मुख्य कारण बनीं। आइए इस मामले को थोड़ा और विस्तार से समझते हैं। 

    कारवां ने विदेशों में लहराया था कमाई का परचम

    जीतेंद्र और आशा पारेख स्टारर फिल्म कारवां को 1971 में भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। कम बजट में बनने वाली इस मूवी का जादू फैंस के ऊपर कुछ इस कदर चला था कि फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिल पर उस दौर में 3.6 करोड़ की धांसू कमाई की थी। लेकिन कारवां का असली कमाल 8 साल बाद देखने को मिला, जब इसे चीन में रिलीज किया गया। न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार इस मूवी के कुल 31 करोड़ टिकट पूरी दुनिया में बिके थे।

    ये भी पढ़ें- जब Jeetendra ने जूनियर आर्टिस्ट के सामने अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाया था टाइमपास, टूट गया था एक्ट्रेस का दिल

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    1979 में चीन के बॉक्स ऑफिस पर कारवां ने ताबड़तोड़ बिजनेस करते हुए इतिहास रच दिया था। उस दौर में इस मूवी ने विदेशों में कुल 8.8 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। जिसमें सबसे अधिक योगदान चीन में फिल्म की कर्मिशयल सक्सेस का था। कारवां की इस ओवरसीज इनकम की तुलना आज की करेंसी से की जाए तो यकीनन तौर पर ये दंगल से भी ज्यादा हो सकती है। 

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    इस तरह से कारवां भारतीय सिनेमा की इतिहास की एकमात्र ऐसी फिल्म है, जिसने विदेशों में सही मायने में सफलता हासिल की। बता दें कि ये मूवी बतौर कलाकार जीतेंद्र और आशा पारेख के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी। 

    चीन में दंगल ने भी लूटा था मेला

    2016 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल ने भी चीन के बॉक्स ऑफिस पर कमाई में गर्दा उड़ाया था। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार दंगल ने चीन में 1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। जबकि फिल्म का ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2000 करोड़ से ऊपर रहा था। इस आधार पर जीतेंद्र की कारवां और आमिर की दंगल ओवरसीज लेवल पर हिंदी सिनेमा की दो सबसे सफल मूवीज हैं। 

    ये भी पढ़ें- क्या शोले, क्या बाहुबली...कोई नहीं तोड़ पाएगा Jeetendra की इस फिल्म का रिकॉर्ड, बिके थे 31 करोड़ टिकट