Kalki 2898 Ad ने हिंदी में भी कर दिखाया कमाल, 300 करोड़ की दहलीज पर पहुंची प्रभास की फिल्म
प्रभास और दीपिका पादुकोण की साइंटिफिक फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 Ad) की सिनेमाघरों में रिलीज को एक महीना पूरा होने वाला है लेकिन फिल्म लगातार करोड़ों में कमाई कर रही है। तमिल-तेलुगु में तो फिल्म का प्रदर्शन शानदार रहा ही है लेकिन हिंदी भाषा में भी फिल्म की कमाई लाजवाब है। प्रभास-दीपिका की फिल्म एक नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रभास और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है। 'अश्वत्थामा' बनकर जहां अमिताभ बच्चन स्क्रीन पर छा गए, तो वहीं भैरव के किरदार में प्रभास को भी फैंस का बहुत प्यार मिला।
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी ये फ्यूचरिस्टिक फिल्म लोगों को बेहद पसंद रही है, यही वजह है कि फिल्म एक के बाद एक माइल स्टोन अचीव करते हुए नए-नए रिकॉर्ड्स कायम कर रही है।
कल्कि 2898 एडी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में तकरीबन 622 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। हिंदी भाषा में भी प्रभास की फिल्म अब 300 करोड़ के बेहद करीब पहुंच गयी है।
29 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर कल्कि ने जमा रखी है धाक
प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के सामने कितनी ही फिल्में आई और सिनेमाघरों से हट भी गयी, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस से टस से मस नहीं हुई। तेलुगु में तो फिल्म अच्छा कलेक्शन कर ही रही है, लेकिन हिंदी भाषा में भी बुलेट ट्रेन की रफ्तार इस मूवी ने पकड़ी हुई है।
यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Box Office Day 28: बॉक्स ऑफिस पर फिर दहकने को तैयार 'कल्कि', पूरा किया चार हफ्ते का शानदार सफर
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म के हिंदी भाषा के आंकड़े शेयर किये हैं। शुक्रवार से रविवार तक इस मूवी ने टोटल 9.75 करोड़ की कमाई की थी। सोमवार को फिल्म ने 1 करोड़, मंगलवार को 1.10 करोड़, बुधवार को 1 करोड़ और गुरूवार को 85 लाख का कलेक्शन किया है।