Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kantara Chapter 1 Collection Day 7: सातवें दिन 'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर मारा यूटर्न, छापे इतने करोड़ रुपये

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 09:08 PM (IST)

    कांतारा चैप्टर 1 ने रिलीज के सातवें दिन कमाल कर दिया। नया रिकॉर्ड कायम करते हुए फिल्म 300 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन गई है। ऋषभ शे्ी की पैन इंडिया फिल्म हिंदी बेल्ट में शानदार कमाई कर रही है। वहीं अब सातवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।

    Hero Image

    कांतारा चैप्टर 1 का कितना रहा कलेक्शन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। ऋषभ शेट्टी की पैन इंडिया फिल्म कांताराचैप्टर 1 सिनेमाघरों में बंपर कमाई कर रही है। 2 अक्तूबर को रिलीज हुई फिल्म ने बहुत ही कम दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा पार करके 400 करोड़ की तरफ बढ़ चुकी है।'कंताराचैप्टर 1' अपने पहले हफ्ते में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले भाग जितनी कमाई करने के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को दी टक्कर

    फिल्म ने हिंदी बेल्ट की मूवी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को कड़ी टक्कर दी है। शशांक खेतान द्वारा निर्देशित इस रोमांटिककॉमेडी में वरुण धवन और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैंकन्नड़ पीरियडएक्शन फिल्म ने अब दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, और इस तरह से इसने पहली कंतारा फिल्म के लाइफटाइम के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।

    Kantara (6)

    कितना रहा पहले दिन का कलेक्शन?

    फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 61.85 करोड़ की ओपनिंग ली थी। वहीं दूसरे दिन इसका कलेक्शन 45.4 करोड़ रुपये था। तीसरे दिन 55 करोड़ और सबसे अधिक कलेक्शन चौथे दिन, रविवार को हुआ। वहीं अब सातवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 15.42 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। उस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 306.42 करोड़ रुपये हो गया है।

     

    पहले दिन का कलेक्शन61.85 करोड़ रुपये

    दूसरे दिन का कलेक्शन45.4 करोड़ रुपये

    तीसरे दिन का कलेक्शन55 करोड़ रुपये

    चौथे दिन का कलेक्शन63 करोड़ रुपये

    पांचवे दिन का कलेक्शन31.5 करोड़ रुपये

    छठवें दिन का कलेक्शन34.25 करोड़ रुपये

    सातवें दिन का कलेक्शन15.42 करोड़ रुपये

    कुल - 306.42 करोड़ रुपये

    Kantara (4)

    कौन-कौन से कलाकार आए नजर?

    होम्बलेफिल्म्स के अनुसार, यह फिल्म कांतारापार्ट 1 का प्रीक्वल है। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा रुक्मिणी वसंत, जयराम, गुलशन देवैया और प्रमोद शेट्टी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। पहली फिल्म की घटनाओं से एक हजार वर्ष पहले की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म कंतारा के निवासियों और एक पड़ोसी राज्य के बीच संघर्ष को दर्शाती है, जो उनकी भूमि और संसाधनों पर कब्जा करना चाहता है।

    यह भी पढ़ें- Kannappa Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार के कैमियो ने 'कन्नप्पा' में फूंकी जान, कमाई देखकर आप भी कहेंगे वाह!

    यह भी पढ़ें- Housefull 5 Collection Day 22: ‘हाउसफुल 5’ का खत्म हुआ खेल! 22वें दिन फिल्म की कमाई पर लगा ब्रेक