Kesari Chapter 2 Worldwide Collection: विदेशों में तेज हुई केसरी 2 की रफ्तार, बनाने जा रही है एक और रिकॉर्ड
सब्र का फल अक्षय कुमार के लिए काफी मीठा रहा है। बैक टू बैक उनकी इस साल की ये दूसरी रिलीज है जिसने दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। अनन्या पांडे स्टारर इस फिल्म में अक्षय कुमार ने सी शंकरन नायर का किरदार निभाया जिसमें उन्हें बेहद पसंद किया गया। इंडिया में ही नहीं विदेशों में भी ये फिल्म सफलता के झंडे गाड़ रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाट को वर्ल्डवाइड कलेक्शन में पीछे छोड़ने के बाद अब अक्षय कुमार-अनन्या पांडे और आर माधवन स्टारर फिल्म 'केसरी चैप्टर-2' ने विदेशों में अपनी रफ्तार बढ़ा दी है। करण त्यागी के निर्देशन में बनी ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म इंडिया से ज्यादा तेज वर्ल्डवाइड दौड़ रही है। इस फिल्म ने बीते दिन 116 करोड़ कमाकर सनी देओल की फिल्म का दुनियाभर में रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया था।
गुरुवार को अजय देवगन की रेड 2 की मौजूदगी में अक्षय की केसरी चैप्टर 2 ने कमाल कर दिखाया है। वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने दो हफ्तों में एक मोटी रकम कमा ली है और अब जल्द ही एक और नए रिकॉर्ड की तरफ अपने कदम बढ़ाने के लिए बिल्कुल तैयार है। केसरी 2 ने दो हफ्तों में वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की, नंबर्स पर फटाफट एक नजर डालते हैं।
गुरुवार को केसरी 2 पर झमाझम बरसे नोट
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी केसरी 2 का बजट 150 करोड़ के आसपास है। अक्षय कुमार स्टार ऐतिहासिक फिल्म अपनी फिल्म का बजट निकालने के बेहद करीब पहुंच रही है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, केसरी चैप्टर 2 ने गुरुवार को टोटल 2 करोड़ के आसपास कमाई की है। फिल्म ने दो हफ्तों में टोटल 118.65 करोड़ तक कमाई की है।
Photo Credit- Imdb
रेड 2 के गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज के बाद भी अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 हर दिन 2 से 3 करोड़ का बिजनेस कर रही है। अगर ये फिल्म कुछ और दिन इसी रफ्तार से विदेशों में कमाती रही, तो फिल्म का कलेक्शन जल्द ही 150 करोड़ का आंकड़ा छू जाएगा और इस साल का दूसरा बड़ा रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस पर बन जाएगा।
ओवरसीज मार्केट में केसरी 2 की हुई कितनी कमाई?
अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, न्यूजीलैंड और लंदन सहित कई देशों में रिलीज हुई 'केसरी 2' ओवरसीज मार्केट में वेल परफॉर्म कर रही है। फिल्म की सबसे अच्छी कमाई तो अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में हुई है। मूवी के ओवरसीज कलेक्शन की बात की जाए, तो इस फिल्म ने टोटल 29.75 करोड़ कमा लिए हैं।
Photo Credit- Imdb
अक्षय कुमार की स्काई फोर्स के बाद ये इस साल की दूसरी फिल्म है, जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। इस फिल्म के बाद अक्की की जून में हाउसफुल-5 सिनेमाघरों में आ रही है, जिससे कई रिकॉर्ड्स तोड़ने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।