Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kesari Chapter 2 Box Office: केसरी 2 का बॉक्स ऑफिस पर आखिरी दांव! 21वें दिन कमाई में हुआ उलटफेर

    Updated: Thu, 08 May 2025 06:56 PM (IST)

    Kesari 2 Collection Day 21 अक्षय कुमार अनन्या पांडे और आर माधवन स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 ने अपनी रिलीज का तीसरा सप्ताह पूरा कर लिया है। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने अब तक कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। इस बीच 21वें दिन एक बार फिर से केसरी चैप्टर 2 की कमाई में अचानक से उलटफेर देखने को मिला है।

    Hero Image
    केसरी 2 के कलेक्शन में आया अंतर (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 21: सन् 1919 में जालियांवाला बाग में हुए नरसंहार की सच्ची घटना पर आधारित अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 रिलीज के तीन सप्ताह बाद भी सिनेमाघरों में जारी है। अजय देवगन की रेड 2 की रिलीज के बाद बेशक इसकी कमाई धीमी हुई है, लेकिन इसमें निरंतरता की कमी नहीं आई है। वीक डे में अब भी केसरी चैप्टर 2 ठीकठाक कारोबार करती हुई आगे बढ़ रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच हम आपके लिए केसरी 2 की रिलीज के 21वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ताजा अपडेट लेकर आए हैं, जिससे आपको ये जानकारी मिलेगी की इस मूवी ने अब तक कितने करोड़ का कारोबार कर लिया है। 

    21वें दिन अचानक बदली केसरी 2 की कमाई

    18 अप्रैल को अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन स्टारर मूवी केसरी चैप्टर 2 को रिलीज किया गया था। इस मूवी में अक्षय ने वकील सी शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, जिन्होंने ब्रिटिश क्राउन के आगे अमृतसर के जालियांवाला हत्याकांड की साजिश का पर्दाफाश किया था। शानदार कहानी और स्टार कास्ट की दमदार एक्टिंग के दम पर केसरी 2 ने बेहतरीन कमाई भी की है। वीक डे में रिलीज के 21 दिन इस मूवी ने करीब 50 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। 

    ये भी पढे़ं- Kesari Chapter 2 Worldwide Collection: विदेशों में 3 जगह केसरी 2 ने मचाया तहलका, बुधवार को हुई पैसों की बरसात

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    तीसरे वीकेंड के बाद से ही केसरी चैप्टर 2 करोड़ों से खिसकर लाखों में आ गई है। लेकिन रेड 2 की बंपर कमाई के सामने अगर ये फिल्म 50 लाख कमा पा रही है तो बड़ी बात है। गुरुवार की इनकम को जोड़ दिया जाए तो अब तक अक्षय कुमार की इस मूवी का नेट कलेक्शन लगभग 84 करोड़ हो गया है। 

    90 करोड़ पर केसरी 2 की नजर 

    आने वाले वीकेंड में केसरी चैप्टर 2 के मेकर्स की यही तमन्ना रहेगी कि किस भी तरह उनकी ये मूवी 90 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली। लेकिन फिलहाल जिस तरह से केसरी 2 की कमाई का सिलसिला चल रहा है, उससे ये थोड़ा मुश्किल लग रहा है। लेकिन बजट के आधार पर अब तक ये फिल्म प्रभावशाली बिजेनस करने में सफल रही है। 

    ये भी पढ़ें- Raid 2 Vs Kesari 2 Box Office: कब जागेगी किस्मत! Ajay ने लगाई केसरी 2 की 'रेड', चकनाचूर किया Akshay का सपना