Kesari Chapter 2 Day 23 Collection: अक्षय कुमार का जलवा अभी जारी! चौथे शनिवार भी ‘केसरी 2’ ने मारी बाजी
केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी पर आधारित है। इसमें अक्षय कुमार ने वकील सी शंकरन नायर की भूमिका अदा की है। जिसके लिए उनके काम की सराहना की जा रही है। इसके अलावा अनन्या पांडे और आर माधवन का काम भी तारीफ के लायक है। आइए जानते हैं कि 23वें दिन फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के लिए साल 2025 लकी साबित हुआ है। स्काई फोर्स के बाद केसरी चैप्टर 2 उनकी दूसरी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कलेक्शन किया है। इससे पहले पिछले कुछ सालों से एक्टर की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं। खिलाड़ी कुमार की हालिया रिलीज फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है। नई रिलीज फिल्मों का असर भी केसरी 2 पर ज्यादा पड़ता नजर नहीं आ रहा है।
वकील सी शंकरन नायर की भूमिका में अक्षय कुमार ने बेहतरीन काम किया है। वहीं, आर माधवन ने भी किरदार के साथ न्याय किया। इसके अलावा, अनन्या पांडे के काम को भी सराहा जा रहा है। मजबूत कहानी और बेहतरीन एक्टिंग की बदौलत केसरी 2 को दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने धीमी रफ्तार से शुरुआत जरूर की, लेकिन समय के साथ मूवी की कमाई का ग्राफ ऊपर की ओर बढ़ता जा रहा है। 23वें दिन भी वीकेंड पर एक बार फिल्म ने कमाई के मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन किया है।
केसरी चैप्टर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
18 अप्रैल को रिलीज हुई केसरी चैप्टर 2 सनी देओल की जाट से आगे निकल चुकी है, क्योंकि इस फिल्म को 22 दिनों के अंदर बड़े पर्दे से हटा दिया गया था। खैर, केसरी 2 को अभी भी सिनेमाघरों में देखने के लिए दर्शक पहुंच रहे हैं। 7.75 करोड़ से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की। पहले सप्ताह में फिल्म ने 46.1 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे हफ्ते में कमाई का आंकड़ा 28.65 करोड़ पर पहुंच गया। तीसरे सप्ताह में फिल्म ने 8.6 करोड़ का कलेक्शन किया और अब चौथे सप्ताह में प्रवेश कर चुकी है।
ये भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Box Office: केसरी 2 का बॉक्स ऑफिस पर आखिरी दांव! 21वें दिन कमाई में हुआ उलटफेर
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर केसरी 2 की धीमी रफ्तार देखने को मिली, लेकिन वीकेंड के आते ही एक बार फिर इसने रफ्तार पकड़ ली है। खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 96 लाख का कलेक्शन कर लिया है। संभावना है कि यह आंकड़ा 1 करोड़ के पार हो सकता है। 23वें दिन फिल्म की कमाई का यह आंकड़ा सही माना जा रहा है। संभावना है कि रविवार को यह आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है।
रेड 2 को टक्कर दे रही है केसरी चेप्टर 2?
अजय देवगन की रेड 2 को 1 मई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इसका बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन बेहतर बताया जा रहा है, लेकिन केसरी चैप्टर 2 की कमाई का कोई खास असर रेड 2 के आने से नहीं पड़ा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।