Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kesari Chapter 2 Day 28 Collection: ‘केसरी 2’ की उल्टी गिनती शुरू! 28वें दिन ऐसा रहा अक्षय की फिल्म का हाल

    Updated: Thu, 15 May 2025 08:40 PM (IST)

    अक्षय कुमार के लिए यह साल लकी साबित हुआ है। केसरी चैप्टर 2 उनकी दूसरी अच्छा प्रदर्शन करने वाली फिल्म बन गई है। करण सिंह त्यागी की निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के 28वें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि अंतिम दिनों में फिल्म के हिस्से में कितना कलेक्शन आया है।

    Hero Image
    केसरी चैप्टर 2 का 28वें दिन का कलेक्शन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार के लिए साल 2025 लकी साबित रहा है। इस साल स्काई फोर्स के बाद उनकी दूसरी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया है। पिछले कुछ साल से एक्टर की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं, लेकिन इस साल केसरी चैप्टर 2 के बाद अब लगातार एक्टर की दो फिल्में बेहतर कमाई करने की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। सनी देओल की जाट ने शुरुआती दिनों में जलियावाला बाग हत्याकांड पर आधारित फिल्म को टक्कर दी। खैर, जाट का खेल खत्म होने के बाद अक्षय कुमार की फिल्म ने तारीफ के काबिल कमबैक किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण सिंह त्यागी की निर्देशित केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) को सकारात्मक रिव्यू मिले। सिनेमा लवर्स ने भी मूवी की स्टोरी को बेहतरीन बताया। इन तमाम कारणों के चलते 25 से ज्यादा दिन पूरे होने के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाए रखने में सफल हो पाई, लेकिन गुरुवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। आइए जानते हैं कि अभी तक मूवी ने भारत में कितने करोड़ की कुल कमाई कर ली है।

    Photo Credit- Instagram

    केसरी चैप्टर 2 का 28वें दिन का कलेक्शन

    अक्षय कुमार (Akshay Kumar) वकील सी शंकरन नायर की भूमिका में नजर आए। आर माधवन और अनन्या पांडे का किरदार भी लोगों को पसंद आया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, केसरी 2 ने पहले सप्ताह में 46.1 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे हफ्ते में मूवी ने 28.65 करोड़ की कमाई की। वहीं, तीसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद फिल्म ने महज 8.6 करोड़ कमाए। इन दिनों फिल्म चौथे सप्ताह के अंतिम चरण में चल रही है। ऐसे में फिल्म की कमाई में गिरावट का सिलसिला जारी है।

    Photo Credit- IMDb

    ये भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Box Office Day 25: केसरी 2 की सोमवार को हुई असली परीक्षा, कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर रिजल्ट?

    28वें दिन खबर लिखे जाने तक करण जौहर की प्रोड्यूस की फिल्म ने 27 लाख का कलेक्शन किया है। वीकडे पर फिल्म को दर्शकों की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

    100 करोड़ क्लब से कितनी दूर है केसरी 2?

    अजय देवगन की रेड 2 के आने के बाद केसरी 2 की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। चौथे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद फिल्म की कमाई का आंकड़ा धीरे-धीरे लाखों में सिमटता नजर आने लगा। कुल कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भारत में 88.76 करोड़ कमा लिए हैं। 100 करोड़ क्लब से फिल्म अभी भी 12 करोड़ से दूर है। अगर कमाई में कोई बड़ा बदलाव आता है, तो यह इस क्लब में शामिल हो पाएगी।

    ये भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 बॉक्स ऑफिस पर तख्तापलट करने को तैयार Akshay Kumar, इस भाषा में भी होगी रिलीज