Kesari Chapter 2 Worldwide Collection: विदेशों में 3 जगह केसरी 2 ने मचाया तहलका, बुधवार को हुई पैसों की बरसात
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 की इंडिया में हालत भले ही खस्ता हो चुकी हो लेकिन दुनियाभर में तो मूवी कमाई के मामले में रेड-2 को भी कड़ी टक्कर दे रही है। अक्षय-अनन्या की फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा तो पहले ही पार कर दिया था लेकिन अब मूवी एक और ऊंचाई पर पहुंचने के लिए तैयार है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास न चली हों, लेकिन वह ऐसे स्टार हैं, जो आसानी से हार मानकर नहीं बैठते हैं। बीते महीने रिलीज हुई उनकी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' इंडिया में भले ही रेड 2 के आने से स्लो हो गई हो और फिल्म की कमाई करोड़ों से लाखों में आ गिरी हो, लेकिन दुनियाभर में तो फिल्म का तांडव अभी भी जारी है।
ये फिल्म वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में रेड 2 से आगे चल रही है। अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) ने अब तक दुनियाभर में कितनी कमाई की और बुधवार को मूवी के खाते में कितने करोड़ आए, चलिए देखते हैं डिटेल्ड आंकड़े:
किस देश में सबसे ज्यादा कमा रही है केसरी 2?
अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस से अधिक ओवरसीज मार्केट में अच्छी चल रही है। करण त्यागी के निर्देशन में बनी ये ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म विदेशों में तेज रफ्तार से दौड़ रही है। बाहरी देशों में फिल्म ने सबसे अच्छी कमाई यूएस-यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया में की है। ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने 25 अप्रैल तक टोटल कलेक्शन 32 करोड़ तक का किया था, जो 2 मई तक बढ़कर 34 करोड़ 8 लाख तक हो चुका है।
यह भी पढ़ें: Raid 2 Vs Kesari 2 Box Office: कब जागेगी किस्मत! Ajay ने लगाई केसरी 2 की 'रेड', चकनाचूर किया Akshay का सपना
Photo Credit- Imdb
इसके अलावा जर्मनी की करंसी को अगर इंडियन रुपीज में कन्वर्ट किया जाए, तो इस फिल्म ने वहां पर 26 लाख रुपए के आसपास कमाए हैं। वहीं मलेशिया में भी फिल्म का कलेक्शन इतना ही हुआ है। इसके अलावा यूनाइटेड किंगडम में मूवी ने 7 करोड़ 37 लाख और यूएस में फिल्म ने 34 करोड़ 63 लाख के आसपास की कमाई की है। जिन दो देशों में केसरी चैप्टर 2 सबसे अच्छी कमाई कर रही है, उसमें ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका शामिल है।
किस देश में केसरी 2 ने कमाई कितनी रकम?
- ऑस्ट्रेलिया - 34 करोड़
- यूनाइटेड किंगडम - 7 करोड़
- यूनाइटेड स्टेट - 34 करोड़
- मलेशिया - 26 लाख
- जर्मनी- 26 लाख
- टोटल वर्ल्डवाइड - 129.75 करोड़
- ओवरसीज- 32.1 करोड़
रेड 2 से दुनियाभर में कमाई में इतनी आगे है केसरी 2
इन सभी देशों की करंसी को इंडियन रुपीज में टोटल कमाई को कंवर्ट करके फिल्म का इतना ग्रॉस कलेक्शन हो रहा है। अगर मूवी के वर्ल्डवाइड सिंगल डे कमाई की बात की जाए, तो इस फिल्म ने बुधवार को रिलीज के 20वें दिन विदेशों में 1 करोड़ तक की कमाई की है, जिसके बाद अक्षय कुमार की केसरी 2 का कलेक्शन 129.75 करोड़ तक पहुंच चुका है।
Photo Credit- Imdb
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 ने केसरी 2 को कमाई में भले ही पीछे छोड़ दिया हो, लेकिन दुनियाभर में कमाई में अभी भी ये फिल्म अजय देवगन की मूवी से 8 करोड़ आगे है। ओवरसीज मार्केट में मूवी ने 32.1 करोड़ तक का बिजनेस किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।