Kesari Chapter 2 Worldwide Collection: रेड 2 और केसरी 2 के बीच विदेशों में कांटे की टक्कर, किसका है सिंहासन?
अक्षय कुमार की केसरी 2 की डूबती कश्ती को एक उम्मीद की किरण मिली। गुरुवार को ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म के कलेक्शन में जहां बढ़ोतरी हुई वहीं दूसरी तरफ वर्ल्डवाइड ये फिल्म अजय देवगन की रेड 2 को कांटे की टक्कर देती नजर आई। दोनों का कलेक्शन एक-दूसरे के आसपास रहा। फिलहाल विदेशों में कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर बैठी है यहां पर पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सच्ची कहानी को सरलता से ऑडियंस तक पहुंचाने में अक्षय कुमार को महारथ हासिल है। 13 अप्रैल 1919 में अमृतसर में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी उन्होंने अपनी बीते महीने रिलीज हुई फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' के जरिए ऑडियंस तक पहुंचाई। इस फिल्म को जिसने भी देखा वह अपने आंसू नहीं रोक पाया।
समीक्षकों से सराहना पाने वाली फिल्म 'केसरी 2' को दर्शकों की तारीफ तो मिली, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी उम्मीद के मुताबिक बिजनेस नहीं कर पाई। इंडिया में करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी ये फिल्म भले ही उम्मीद के मुताबिक, बिजनेस न कर पाई हो, लेकिन वर्ल्डवाइड तो खिलाड़ी कुमार की मूवी बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है। रेड 2 और केसरी चैप्टर 2 के बीच गुरुवार को विदेशों में कांटे की टक्कर हुई। इन दोनों फिल्मों में से वर्ल्डवाइड फिलहाल कौन सी फिल्म आगे हैं, यहां पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट:
केसरी 2 ने अब तक वर्ल्डवाइड किया कितना कलेक्शन?
केेसरी चैप्टर 2 की दुनियाभर में कमाई काफी स्लो थी। हालांकि, धीरे-धीरे फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई और मूवी ने ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट में करोड़ों का बिजनेस किया। अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में मूवी ने अब तक जहां 34-34 करोड़ के आसपास की कमाई की, वहीं यूरोप में फिल्म ने 7 करोड़ तक की कमाई की है। विदेशों में गुरुवार को केसरी 2 के कलेक्शन में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई।
यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 Box Office: केसरी 2 का बॉक्स ऑफिस पर आखिरी दांव! 21वें दिन कमाई में हुआ उलटफेर
Photo Credit- Imdb
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल तक अक्षय कुमार-अनन्या पांडे और आर माधवन की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ने 129 करोड़ तक कमाए थे, वहीं अब इस फिल्म ने गुरुवार को विदेशों में सिंगल डे में ढाई करोड़ के आसपास कमाए हैं, जिससे फिल्म का कलेक्शन वर्ल्डवाइड 131.25 करोड़ तक पहुंच चुका है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में रेड 2 से कितनी आगे केसरी 2
अजय देवगन की रेड 2 और केसरी चैप्टर 2 में से फिलहाल अक्षय कुमार की फिल्म रेस में आगे चल रही है। रेड 2 ने वर्ल्डवाइड अभी तक 131 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि केसरी 2 की फिलहाल गुरुवार तक .25 की कमाई उससे ज्यादा है।
Photo Credit- Imdb
केसरी 2 के बजट की बात की जाए तो वह तकरीबन 150 करोड़ के आसपास था, जिसे निकालने के लिए अभी भी केसरी 2 को 29 करोड़ का बिजनेस करना है। ओवरसीज मार्केट में इस फिल्म की कमाई 32.1 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।