Lokah Chapter 1 Collection: इत्तू से बजट में मोटी कमाई कर ले गई सुपरहीरो मूवी, संडे का कलेक्शन उड़ा देगा होश
Lokah Chapter 1 Chandra Box Office Collection Day 1 नई सुपरहीरो मूवी लोका चैप्टर 1 चंद्रा जब रिलीज हुई तो किसी को नहीं मालूम था कि यह कम बजट की मूवी बॉक्स ऑफिस पर इस तरह का गर्दा उड़ाएगी। रविवार को फिल्म का कलेक्शन चार गुना बढ़ा है। जानिए लोका का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छोटा पैकेट, बड़ा धमाका... यह मुहावरा हालिया रिलीज फिल्म लोका चैप्टर 1 चंद्रा (Lokah Chapter 1 Chandra) पर एकदम फिट बैठती है। हॉलीवुड हो या फिर बॉलीवुड, जब बात सुपरहीरो मूवी की आती है तो मेकर्स उस पर पैसा बहाने से कतराते नहीं हैं लेकिन लोका के साथ ऐसा नहीं है। सुपरहीरो मूवी होने के बावजूद इस पर कम पैसा खर्च किया गया, लेकिन इसकी कमाई अब रिकॉर्ड तोड़ रही है।
लोका चैप्टर 1 चंद्रा का निर्माण जाने-माने अभिनेता दुलकर सलमान (Dulquer Salman) ने अपने प्रोडक्शन हाउस वेफरर फिल्म्स के बैनर तले किया है। फिल्म का निर्देशन डोमिनिक अरुण ने किया है। अपनी क्यूटनेस और उम्दा अदाकारी के लिए मशहूर कल्याणी प्रियदर्शन (Kalyani Priyadarshan) और अभिनेता नासलेन (Naslen) ने मुख्य भूमिका निभाई है।
धीमी शुरुआत के बाद लोका बनी बुलेट ट्रेन
28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मलयालम सुपरहीरो मूवी लोका चैप्टर 1 चंद्रा इस साल की हाइएस्ट रेटिंग पाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है। इस फिल्म ने पहले दिन भले ही बहुत धीमी शुरुआत की हो, लेकिन चौथे दिन इसे पहले दिन के मुकाबले चार गुना ज्यादा कमाई की है। पिछले चार दिनों में लोका की कमाई दिन ब दिन सिर्फ बढ़ी है।
यह भी पढ़ें- Lokah Chapter 1 Collection Day 1: पहले ही दिन सुपरहीरो मूवी बॉक्स ऑफिस पर लेकर आई सुनामी, ओपनिंग डे पर बरसे नोट
लोका चैप्टर 1 का पहले दिन का कलेक्शन
सैकनिल्क के मुताबिक, लोका चैप्टर 1 चंद्रा ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दूसरे दिन कमाई दोगुनी रही यानी कि 4 करोड़। फिर तीसरे दिन भी कमाई 90 प्रतिशत बढ़ी और अब चौथे दिन के कलेक्शन ने तो हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, लोका ने सिंगल डे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर संडे को 9.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
- पहला दिन - 2.7 करोड़
- दूसरा दिन - 4 करोड़
- तीसरा दिन - 7.6 करोड़
- चौथा दिन - 9.75 करोड़
चार दिन में वसूला बजट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोका चैप्टर 1 चंद्रा को बनाने में मेकर्स ने करीब 30 करोड़ रुपये का बजट लगाया है और चार दिन में ही सिर्फ भारत में कमाई 24 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच गई है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 41 करोड़ रुपये पहुंच गया है। यानी चार दिन में ही फिल्म ने अपना बजट वसूल लिया है और अब वह सिर्फ फायदा कमा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।