Maalik Collection Day 4: मंडे टेस्ट में मालिक फेल हुई या पास, चौथे दिन कैसा रहा कमाई का हाल?
Maalik Day 4 Collection अभिनेता राजकुमार राव स्टारर गैंगस्टर ड्रामा मूवी मालिक को हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ओपनिंग वीकेंड तक मालिक ने ठीकठाक प्रदर्शन किया है। लेकिन क्या मंडे टेस्ट में मालिक बाजी मार पाई है उसका अनुमान चौथे दिन की कमाई से लग जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Maalik Box Office Collection Day 4: बीते शुक्रवार को अभिनेता राजकुमार राव की लेटेस्ट फिल्म मालिक को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। बीते समय में दर्शकों को अपनी कॉमिक टाइमिंग से हंसाने वाले राजकुमार इस बार थोड़े अलग और खूंखार अंदाज में दिखाई दिए।बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में मालिक का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है।
ऐसे में आइए जानते हैं कि रिलीज के चौथे दिन इस गैंगस्टर ड्रामा मूवी ने कितने करोड़ का कारोबार किया है और क्या ये फिल्म मंडे टेस्ट में पास हुई है या नहीं।
चौथे दिन कितना हुआ कलेक्शन
उम्मीद के अनुसार मालिक को रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत नहीं मिल पाई। ओपनिंग वीकेंड बीतने के बाद भी ये फिल्म डबल डिजिट में कमाई नहीं कर सकी। इससे ये अंदाजा तो पहले ही लग गया था कि राजकुमार राव की इस मूवी की हालत वीक डे में और अधिक खराब होने वाली है और हुआ भी कुछ ऐसा ही है।
यह भी पढ़ें- Maalik Box Office Collection Day 2: 'गैंगस्टर' अंदाज से राजकुमार राव ने मचाया बवाल, वीकेंड पर चांदी ही चांदी
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार मालिक ने रिलीज के चौथे दिन अनुमानित 1.50 करोड़ का कारोबार किया है, जो राजकुमार राव के स्टारडम और पिछले फिल्मों की कमाई के आधार पर काफी कम आंका जा रहा है। माना जा रहा है कि मालिक एक्टर की पिछली मूवीज की तुलना में काफी कमजोर कड़ी साबित हुई है और खराब कहानी कहीं न कहीं इसके लिए चिंता का सबब बनी है।
बता दें कि मालिक में इलाहाबाद के एक गैंगस्टर की कहानी को दर्शाया गया है, जिसके आगे प्रशासन और राजनीति के कद्दावर मूक बने रहते हैं। कैसे इसका खात्मा होता है और कैसे ये एक गुंडा बनता है, उसका ताना बाना मालिक में दिखता है।
मालिक कलेक्शन ग्राफ
-
पहला दिन- 4.02 करोड़
-
दूसरा दिन- 5.45 करोड़
-
तीसरा दिन- 5.55 करोड़
-
चौथा दिन- 1.50 करोड़
-
कुल-16.52
मालूम हो कि मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर मालिक का बजट 50 करोड़ से अधिक बताया जा रहा है। इस आधार पर फिलहाल ये पूरा होता मुश्किल नजर आता है।
यह भी पढ़ें- Maalik Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन सबका 'मालिक' बन बैठा 'दीपक', ठंडी पड़ी 'आंखों की गुस्ताखियां'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।