Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maalik Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर 'मालिक' की हालत हुई खराब, मंगलवार को पड़ गए पैसों के लाले?

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 07:38 PM (IST)

    Maalik Day 5 Collection Report इन दिनों सिनेमाघरों में अभिनेता राजकुमार राव की लेटेस्ट फिल्म मालिक जारी है। बॉक्स ऑफिस पर मालिक की कमाई के मामले में संघर्ष कर रही है। इस बीच मूवी के 5वें दिन के कलेक्शन की ताजा रिपोर्ट सामने आई है आइए उसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    मालिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Maalik Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड के फेमस एक्टर राजकुमार राव  (Rajkummar Rao) इस साल की अपनी दूसरी फिल्म मालिक के साथ वापसी कर चुके हैं। मौजूदा समय में इंडियन थिएटर्स में मालिक जारी है और ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन करने की कोशिश की है। लेकिन फिल्म की कहानी कमजोर कड़ी बन गई है और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में मालिक अपना दमखम नहीं दिखा पा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच राजकुमार राव स्टारर इस गैंगस्टर ड्रामा मूवी के 5वें दिन की कमाई की ताजा रिपोर्ट सामने आई है। आइए जानते हैं कि मंगलवार को इस फिल्म का कितनी इनकम हुई है। 

    मालिक की हालत हुई खराब

    रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक मालिक कमाई के मामले में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। वीक डे में इसकी हालत और खराब होती जा रही है, जो कहीं न कहीं मेकर्स को कंगाल कर सकती है।

    यह भी पढ़ें- Maalik Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन सबका 'मालिक' बन बैठा 'दीपक', ठंडी पड़ी 'आंखों की गुस्ताखियां'

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    गौर किया जाए मालिक के पांचवे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को इस मूवी अनुमानित 1.50 करोड़ का कारोबार किया है। इस लिहाज से कहीं न कहीं मालिक के लिए बिजनेस के मामले में दांव उल्टा पड़ गया है, जो मेकर्स की चिंता बढ़ाने के लिए काफी है।

    5वें दिन की इनकम को जोड़ दिया जाए तो अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मालिक का नेट कलेक्शन 18 करोड़ के करीब ही पहुंच पाया है। जो उनकी पिछली रिलीज भूल चूक माफ की तुलना में तय समय के आधार पर बेहद कम है। 

    मालिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ग्राफ

    • पहला दिन- 4.02 करोड़

    • दूसरा दिन- 5.45 करोड़

    • तीसरा दिन- 5.55 करोड़

    • चौथा दिन- 1.75 करोड़

    • पांचवा दिन- 1.50 करोड़

    • कुल- 18.27 करोड़

    इस तरह से 11 जुलाई से लेकर अब तक बॉक्स ऑफिस पर मालिक की कमाई का सिलसिला चला है।

    यह भी पढ़ें- Maalik Collection Day 4: मंडे टेस्ट में मालिक फेल हुई या पास, चौथे दिन कैसा रहा कमाई का हाल?