Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maalik Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन सबका 'मालिक' बन बैठा 'दीपक', ठंडी पड़ी 'आंखों की गुस्ताखियां'

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 08:09 PM (IST)

    Maalik Box Office Collection विक्रांत मैसी और मानुषी छिल्लर की फिल्म आंखों की गुस्ताखियां बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है। पहली दिन स्लो शुरुआत के बावजूद फिल्म ने वीकेंड पर रफ्तार पकड़ी। एक फ्रेश जोड़ी को लॉन्च किया गया और राजकुमार खूंखार गैंगस्टर के किरदार में पर्दे पर छा गए। तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जानिए?

    Hero Image
    मालिक के एक सीन में राजकुमार राव (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजकुमार राव की डार्क और इंटेंस फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ठीक इसी दिन विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की 'आंखों की गुस्ताखियां' भी रिलीज हुई। अभी तक के कलेक्शन को देखकर लग रहा है कि शनाया की डेब्यू फिल्म पर मालिक भारी पड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार साथ आए मानुषी और राजकुमार

    पुलकित द्वारा निर्देशित और कुमार तौरानी और जय शेवक्रमणी द्वारा निर्मित, इस एक्शन थ्रिलर का फैंस अनाउंसमेंट के बाद से ही इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में पहली बार राजकुमार राव को मानुषी छिल्लर के साथ कास्ट किया गया है। फिल्म के ट्रेलर ने फैंस के दिमाग में जो छवि क्रिएट की थी राव फिल्म में बिल्कुल वैसे ही नजर आए हैं।

    यह भी पढ़ें- Maalik Box Office Collection Day 2: 'गैंगस्टर' अंदाज से राजकुमार राव ने मचाया बवाल, वीकेंड पर चांदी ही चांदी

    क्या है मालिक की कहानी?

    दिलचस्प बात यह है कि मुख्य जोड़ी के अलावा, मालिक में प्रोसेनजीत चटर्जी, हुमा कुरैशी, अंशुमान पुष्कर, स्वानंद किरकिरे और सौरभ शुक्ला भी हैं। इस जोड़ी ने फिल्म की अपील को और बढ़ा दिया है। कहानी उत्तर प्रदेश के इलाहबाद शहर की पृष्ठभूमि पर गढ़ी गई है। फिल्म की कहानी एक आम आदमी के गैंगस्टर बनने के सफर पर आधारित है। दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलने के बावजूद, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली। मालिक के बारे में चर्चा सिनेमाघरों में आने से पहले ही स्पष्ट थी।

    कितना रहा तीसरे दिन का कलेक्शन?

    बात करें फिल्म के कलेक्शन की तो मालिक ने शुरुआत धीमी की लेकिन अंत में आते-आते जोर पकड़ा। पहले दिन फिल्म का कलेक्शन 3.75 करोड़ रुपये रहा। दूसरे दिन लगभग 40 प्रतिशत उछाल के साथ फिल्म ने 5.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सैकनिल्क ने तीसरे दिन के अर्ली ट्रेंड्स भी दे दिए हैं। तीसरे दिन के हिसाब से मालिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3.6 करोड़ रुपये रहा। इस हिसाब से कुल कलेक्शन 12.6 करोड़ रुपये हो गया है।

    पस्त हुई विक्रांत मैसी की फिल्म

    वहीं बात करें फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां'की तो विक्रांत मैसी और शनाया कि फिल्म लगभग बैकफुट पर आ गई है। फिल्म ने पहले दिन 30 लाख का कलेक्शन किया था। हाालंकि दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में थोड़ा सुधार दिखा और फिल्म की कमाई 36 लाख पहुंच गई। आंखों की गुस्ताखियां का कुल कलेक्शन 66 लाख रुपये है, जो अभी भी राजकुमार राव की मालिक से पीछे है।

    यह भी पढ़ें- Maalik Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस के 'मालिक' बने राजकुमार राव, अन्य फिल्म के लिए 'खतरा'