Maalik Collection Day 6: 'मालिक' के लिए Superman से मुकाबला साबित हुआ टेढ़ी खीर, दो दिनों में ही निकला दम
Maalik Box Office Collection Day 6 राजकुमार राव ने फिल्म मालिक में भले ही धमाकेदार कलेक्शन किया हो लेकिन फिल्म का कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा। फिल्म छह दिनों के अंदर ही अपनी आखइरी सांसे गिन रही है। फिल्म में राजकुमार राव ने गैंगस्टर दीपक का किरदार निभाया था। फिल्म 11 जुलाई को सिमेमाघरों में रिलीज हुई थी। जानिए छठवें दिन का कलेक्शन।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजकुमार राव (Rajkummar Rao), मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) और प्रोसेनजीत चटर्जी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मालिक' (Maalik Collection) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म 11 जुलाई को रिलीज हुई थी। रिलीज से पहले ही फिल्म ने काफी चर्चा बटोरी,खासकर फैंस राजकुमार को एक नए और दमदार अवतार में देखने के लिए उत्सुक थे। एक्टर इस मूवी में एक गैंगस्टर के रोल में नजर आए।
फिल्म में क्या है राजकुमार राव का रोल
खासतौर पर सीरियस और कॉमेडी रोल निभाने वाले राजकुमार राव इस मूवी में एक गैंगस्टर के रोल में नजर आए। फिल्म को रिलीज के बाद मिक्स्ड रिव्यू मिले। फिल्म की कहानी को ज्यादा प्रशंसा तो नहीं मिली लेकिन लोगों ने राजकुमार राव के दमदार अभिनय की तारीफ की। एक धीमी शुरुआत के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे अपनी मजबूत पकड़ बना रही है।
यह भी पढ़ें- Maalik Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर 'मालिक' की हालत हुई खराब, मंगलवार को पड़ गए पैसों के लाले?
कितना रहा छठवें दिन का कलेक्शन?
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 3.75 करोड़ की ओपनिंग ली थी। इसके बाद वीकेंड पर इसका कुल कलेक्शन 11 करोड़ के आसपास रहा। वहीं वीकेंड के अलावा फिल्म ने वीकडे पर भी अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है। मंगलवार को इसकी कमाई ने जोर पकड़ा जब फिल्म का कुल कलेक्शन 2.1 करोड़ के आसपास रहा। फिल्म का छठवें दिन का अर्ली कलेक्शन भी आ चुका है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म 94 लाख के आसपास कलेक्शन कर सकती है। इसके 1 करोड़ तक जाने की उम्मीद है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 19.04 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
सुपरमैन से मिल रहा तगड़ा कॉम्पटीशन
मालिक ने भले ही विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की आंखों की गुस्ताखियां को मात दे दी हो लकिन,पिछले हफ्ते रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन रीबूट से इसे टफ कॉम्पटीशन मिल रहा है। डेविड कोरेंसवेट इसमें सुपरहीरो की भूमिका में हैं। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पांच दिनों में 31.6 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो मालिक से 13 करोड़ रुपये ज्यादा है। हालांकि सुपरमैन की भारत में कमाई का बड़ा हिस्सा अभी भी इसके मूल अंग्रेजी वर्जन का है, लेकिन हिंदी डब वर्जन ने 6.85 करोड़ रुपये के साथ एक महत्वपूर्ण हिस्सा रखा है।
'मालिक' की काहनी इलाहाबाद में आधारित है। ये दर्शकों को हिंसा, लालच और महत्वाकांक्षा की दुनिया में ले जाती है।
यह भी पढ़ें- Maalik Collection Day 4: मंडे टेस्ट में मालिक फेल हुई या पास, चौथे दिन कैसा रहा कमाई का हाल?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।