Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maalik Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस की 'मालिक' नहीं बन पाई राजकुमार राव की फिल्म! 9वें दिन हुआ ऐसा हाल

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 09:47 PM (IST)

    राजकुमार राव की हालिया रिलीज फिल्म मालिक बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म ने पहले दिन 3.75 करोड़ की कमाई की। क्रिटिक्स से भी फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं जिससे दर्शकों की संख्या में गिरावट आई है। राजकुमार राव की मालिक फिल्म से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

    Hero Image
    मालिक फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। एक्टिंग करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन किरदार की भूमिका निभाई है। जब उनके अभिनय का जिक्र होता है, तो स्त्री फिल्म का नाम जरूर लिया जाता है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में विक्की का किरदार निभाकर उन्होंने सभी के दिलों में खास जगह कायम की। इन दिनों एक्टर अपनी हालिया रिलीज फिल्म मालिक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि इस मूवी ने कितने करोड़ का कलेक्शन 9 दिनों के अंदर कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकुमार राव जैसे अभिनेता की फिल्मों से डबल डिजिट में कमाई करने की उम्मीद लगाई जाती है, लेकिन उनकी हालिया फिल्म ऐसा करने में सफल नहीं हो पाई। राजकुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर मालिक ने पहले ही दिन सिंगल डिजिट में कलेक्शन किया। फिल्म का प्रमोशन बेहतर ढंग से करने का फायदा भी काफी ज्यादा इसे नहीं मिला। सवाल खड़ा होता है कि आखिर फिल्म को किस वजह से पसंद नहीं किया जा रहा है।

    मालिक फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    सिनेमा जगत में किसी भी फिल्म की सफलता का अंदाजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगाया जाता है। मालिक फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन करने में काफी हद तक चूक गई। इससे पहले उनकी भूल चूक माफ फिल्म को भी कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पाई थी।

    यह भी पढ़ें- Maalik Collection Day 6: 'मालिक' के लिए Superman से मुकाबला साबित हुआ टेढ़ी खीर, दो दिनों में ही निकला दम

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 3.75 करोड़ से शुरुआत की। इससे अंदाजा लग गया कि सिनेमाघरों में फिल्म को दर्शकों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा 5 करोड़ के पार रहा, लेकिन फिर भी ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद राजकुमार राव की फिल्म से नहीं की जाती है। दरअसल, उन्होंने स्त्री 2 से लंबे समय तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया था।

    9वें दिन कितनी हुई राजकुमार राव की फिल्म की कमाई?

    राजकुमार राव की फिल्म ने पहले वीक में महज 21.2 करोड़ की कमाई की। फिल्म की कमाई की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है। क्रिटिक्स की ओर से भी मूवी को ज्यादा अच्छे रिव्यू नहीं मिले। सैयारा के रिलीज होने के बाद तो इसे दर्शकों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को छुट्टी का फायदा भी मूवी को मिलता नजर नहीं आया। खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 54 लाख का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, इसकी कुल कमाई 22.47 करोड़ पहुंच गई है।

    यह भी पढ़ें- Maalik Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर 'मालिक' की हालत हुई खराब, मंगलवार को पड़ गए पैसों के लाले?