Mahavatar Narsimha के आगे नहीं टिके 'कूली और कबीर', संडे को कमाई रही सुपर से ऊपर
Mahavatar Narsimha Collection Day 24 महावतार नरसिम्हा रिलीज के तीन सप्ताह बाद भी सिनेमाघरों में ऑडियंस का मनोरंजन कर रही है। वॉर 2 और कूली जैसी नई मूवीज की रिलीज के बाद भी ये हार मानने को तैयार नहीं है और रविवार को कमाई के मामले में इस एनिमेटेड फिल्म ने कमाल कर दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा की एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा ने ऑउट ऑफ द बॉक्स जाकर अपनी कामयाबी से सबको चौंका दिया। रिलीज के तीन सप्ताह बाद भी भारी तादाद में लोग इस मूवी को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। कमाई के मामले में इतिहास रचने वाली महावतार नरसिम्हा ने रिलीज के 24वें दिन भी अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Mahavatar Narsimha Collection Day 24) से हर किसी को सरप्राइज कर दिया है।
वॉर 2 और कूली जैसी नई फिल्मों की रिलीज के बाद भी ये माइथोलॉजिकल एनिमेटेड फिल्म हार मानने को तैयार नहीं है। आइए जानते हैं कि बीते रविवार इस मूवी ने कितना कारोबार किया है।
महावतार नरसिम्हा का बंपर कलेक्शन
भारतीय सिनेमा के इतिहास में महावतार नरसिम्हा ने अपनी कामयाबी का बड़ा अध्याय और जोड़ दिया है। ये फिल्म इंडिया की एकमात्र ऐसी एनिमेटेड मूवी बन गई है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। रिलीज के चौथे रविवार को भी इसकी कमाई में कोई गिरावट नजर नहीं आई है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 24वें दिन महावतार नरसिम्हा ने 8 करोड़ का कलेक्शन किया है, जोकि शनिवार की तुलना में करीब डेढ़ करोड़ अधिक है। इन आंकड़ों को देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि लेटेस्ट रिलीज रजनीकांत की कूली और ऋतिक रोशन की वॉर 2 की रिलीज का महावतार नरसिम्हा पर कोई खास असर नहीं पड़ा है।
24वें दिन की कमाई को जोड़ दिया जाए तो अब बॉक्स ऑफिस पर महावतार नरसिम्हा का टोटल बिजनेस 210 करोड़ का हो गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों भी ये मूवी अच्छी इनकम करती हुई नजर आ सकती है।
महावतार नरसिम्हा की कहानी ने जीता सबका दिल
दरअसल साउथ सिनेमा के मशहूर प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी महावतार नरसिम्हा में भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिंह और उनके परम भक्त प्रहलाद की कहानी का सार दिखाया गया है। वीएफएक्स (VFX) और स्पेशल इफेक्ट्स के जरिए इस एनिमेटेड मूवी को बहुत ही शानदार तरीके से पेश किया गया है, जो थिएटर्स में दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।