Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahavatar Narsimha Box Office Day 27: वॉर 2 और कूली के लिए काल बनी महावतार नरसिम्हा, वीक डे में बंपर कमाई जारी

    Mahavatar Narsimha Collection Day 27 साउथ सिनेमा की माइथोलॉजिकल एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी का धमाकेदार प्रदर्शन वीक डे में भी कम नहीं हो रहा है। रिलीज के 27वें दिन भी महावतार नरसिम्हा ने बेहतरीन बिजनेस करके दिखाया है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 21 Aug 2025 12:05 PM (IST)
    Hero Image
    महावतार नरसिम्हा कलेक्शन रिपोर्ट (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वॉर 2 और कूली (Coolie) की रिलीज के बाद ऐसा माना जा रहा था कि एनिमेटेड साउथ फिल्म महावतार नरसिम्हा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ग्राफ नीचे की तरफ खिसकेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है और रिलीज के चौथे सप्ताह में एंट्री लेने वाली ये मूवी वीक डे में भी धमाकेदार कलेक्शन करती हुई आगे बढ़ रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज के 27वें दिन भी साउथ सिनेमा की माइथोलॉजिकल एनिमेटेड महावतार नरसिम्हा ने बेहतरीन कमाई करके दिखाई है। आंकड़ों को देखकर हर कोई हैरान है। आइए जानते हैं कि बुधवार को मूवी ने कितने करोड़ का कारोबार किया है। 

    महावतार नरसिम्हा का कलेक्शन रिपोर्ट

    निर्देशक अश्विन कुमार की फिल्म महावतार नरसिम्हा ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर ऐसी छाप छोड़ी है, जो सालों तक धुंधली नहीं होगी। 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ये मूवी जल्द ही रिलीज का पहला महीना पूर कर लेगी। इतना समय बीतने के बाद भी इसकी कमाई में कोई कमी नहीं आ रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 27वें दिन इस मूवी ने करीब 1.75 करोड़ का कारोबार किया है, जोकि वीक डे के हिसाब से काफी सही आंका जा रहा है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    बुधवार का कलेक्शन जोड़ दिया जाए तो अब महावतार नरसिम्हा का टोटल कलेक्शन 217 करोड़ से अधिक हो गया है। माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड तक ये मूवी 225-230 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है। कुल मिलाकर कहा जाए तो अब ये फिल्म इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली इंडियन मूवीज की लिस्ट में शुमार हो गई है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    सिर्फ भारतीय स्तर पर ही नहीं बल्कि वर्ल्ड लेवल पर महावतार नरसिम्हा ने अपनी धाक जमाई है। हॉलीवुड की सक्सेसफुल एनिमेटेड फिल्म मुफासा और द लॉयन किंग जैसी मूवीज को भी महावतार निरसिम्हा ने कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है और सबसे सफल एनिमेटेड फिल्म बन गई है। 

    कूली और वॉर 2 के आगे सीन तान खड़ी फिल्म

    दरअसल वॉर 2 और कूली जैसे लेटेस्ट रिलीज के सामने महावतार नरसिम्हा कमाई के मामले में हार मानने को तैयार नहीं है। ऋतिक रोशन और रजनीकांत की फिल्मों के लिए ये साउथ एनिमेटेड फिल्म बड़ी चुनौती बन गई है। अपना सफलता के दम पर महावतार नरसिम्हा ने इतिहास रच दिया है, जिसकी चर्चा लंबे अरसे तक होगी। 

    यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Collection Day 26: नरसिंह की दहाड़ से फिर थर्राया बॉक्स ऑफिस, 26वें दिन बदला कमाई का समीकरण

    यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha के आगे नहीं टिके 'कूली और कबीर', संडे को कमाई रही सुपर से ऊपर