Mahavatar Narsimha Collection: महावतार नरसिम्हा का खेल अभी जारी, 29वें दिन बॉक्स ऑफिस के बदल दिए समीकरण
महावतार नरसिम्हा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। अश्विन कुमार की निर्देशित इस एनिमेटेड फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। बिना किसी बड़े प्रमोशन के रिलीज हुई इस फिल्म ने कमाई के मोर्चे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने 29वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन (Mahavatar Narsimha Collection Day 29) किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगस्त महीने में कई चर्चित फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। वॉर 2 और कूली के बीच चल रही टक्कर के दौरान भी लोग एक फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं। यह कोई और नहीं, बल्कि अश्विन कुमार की निर्देशित महावतार नरसिम्हा है। इन एनिमेटेड मूवी की दीवनागी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। बॉक्स ऑफिस पर करीब 30 दिन पूरे करने के बाद भी इसका दबदबा देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं कि 29वें दिन फिल्म ने कितनी कमाई की।
होम्बले फिल्म्स की महावतार नरसिम्हा ने ओपनिंग डे से ही धमाकेदार शुरुआत की। फिल्म की कहानी और डायलॉग को खूब पसंद किया जा रहा है। गौर करने की बात है कि यह एनिमेटेड फिल्म बिना किसी चर्चा के सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन इसकी कहानी में इतनी ताकत है कि लोग खुद इसे देखने के लिए थिएटर्स जा रहे हैं। फिल्म ब्लॉकबस्टर होने की राह पर निकल पड़ी है, जिसकी किसी ने शायद कल्पना भी नहीं की होगी।
महावतार नरसिम्हा के 29वें दिन का कलेक्शन
25 अगस्त को महावतार नरसिम्हा रिलीज हुई और यह सिनेमाघरों में अपना एक महीना पूरा करने से एक कदम पीछे है। आमतौर पर एनिमेटेड मूवी को इतनी ज्यादा सफलता नहीं मिल पाती है, लेकिन इस फिल्म ने तमाम दावों को पलटने का काम किया है। फिल्म की दीवानगी दूसरे सप्ताह के बाद डबल हो गई। जहां फिल्म ने पहले दिन महज 1.75 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन दूसरे सप्ताह के बाद इसकी कमाई का आंकड़ा एक दिन 20 करोड़ भी पहुंच गया।
Photo Credit- IMDb
यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Box Office Day 27: वॉर 2 और कूली के लिए काल बनी महावतार नरसिम्हा, वीक डे में बंपर कमाई जारी
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, महावतार नरसिम्हा ने 29वें दिन यानी शुक्रवार को 2 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, चौथे सप्ताह में मूवी ने कुल 30.4 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि पांचवा वीक मूवी के लिए कैसा साबित होता है।
Photo Credit- IMDb
250 करोड़ से कितनी दूर है फिल्म?
भारत में मूवी के किरदार और कहानी को खूब पसंद किया जा रहा है। 29 दिनों के अंदर महावतार नरसिम्हा ने भारत में कुल 220.75 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। सवाल खड़ा होता है कि क्या मूवी 250 करोड़ के आंकडे़ को पार कर पाएगी या नहीं। अगर आगामी सप्ताह में कलेक्शन में बढ़ोतरी होती है, तो ऐसा आसानी से हो पाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।