Mission Impossible 8 Collection Day 20: टॉम क्रूज ने लगाया रेड 2 को ठिकाने! 20वें दिन एमाई- 8 ने की शॉकिंग कमाई
टॉम क्रूज एक बार फिर अपनी हिट एक्शन फ्रेंचाइजी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें उन्होंने एजेंट का किरदार निभाया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। सिनेमा लवर्स इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में दस्तक दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि 20वें दिन फिल्म ने कुल कितनी कमाई (Mission Impossible 8 Collection Day 20) की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्मों का इंतजार दुनियाभर में लोग करते हैं। एक्शन फ्रेंचाइजी देखने के शौकीनों की पहली पसंद, तो क्रीज की फिल्में ही होती है। इन दिनों एक्टर अपनी हालिया रिलीज मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह उनकी एक्शन फ्रेंचाइजी मिशन इम्पॉसिबल की आखिरी और आठवीं फिल्म है। रिलीज के बाद से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना ली है। इसकी कमाई का यह आलम है कि बॉलीवुड फिल्में भी इसका मुकाबला नहीं कर पा रही है।
मिशन इम्पॉसिबल 8 ने ओपनिंग डे पर ही रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया। 16.50 करोड़ के नेट कलेक्शन के साथ फिल्म ने भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड मूवीज में अपनी जगह बना ली। इसके बाद लगातार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मौजूद तमाम फिल्मों को टक्कर दी। टिकट खिड़की पर यह दर्शकों की पहली पसंद बन गई है। हाल ही में रिलीज राजकुमार राव की फिल्म भी इसे हराने में सफल नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़ें- Mission: Impossible: The Final Reckoning के साथ Tom Cruise ने दी फ्रेंचाइजी को विदाई? फोटोज शेयर कर हुए इमोशनल
मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग का कलेक्शन
टॉम क्रूज की फिल्मों को भारत में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी एमआई- 8 को दिखाया गया। साल 2023 में रिलीज हुई मिशन इम्पॉसिब द डेड रेकनिंग पार्ट वन का सीक्वल भी यह फिल्म है और सिनेमा लवर्स जबरदस्त एक्शन और चेज सीन के लिए इस फिल्म को देखना पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि मूवी का सामना कोई हिंदी या अंग्रेजी फिल्म नहीं कर पा रही है। हाउसफुल 5 के रिलीज होने के बाद शायद फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
Photo Credit- IMDb
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 20वें दिन खबर लिखे जाने तक मिशन इम्पॉसिबल 8 ने 72 लाख की कमाई कर ली है। वहीं, कुल कमाई की बात करें, तो फिल्म ने 94.11 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अगर इसका प्रदर्शन आगामी कुछ दिनों तक अच्छा रहा, तो फिल्म 100 करोड़ क्लब में आसानी से जगह बना लेगी। इस फिल्म की चर्चा अंग्रेजी फिल्मों को देखने के शौकीनों के बीच काफी ज्यादा चल रही है। 62 वर्षीय एक्टर के एनर्जी लेवल की भी खूब सराहना की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।