Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    64 साल के सुपरस्टार ने उड़ाए हर किसी के होश, कम बजट में भी कर डाली 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 25 May 2025 08:24 AM (IST)

    बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कमाई की बौछार हो रही है। साउथ और हिंदी फिल्मों के कलेक्शन के आंकड़े चौंका रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी तब होती है जब कम बजट की फिल्म डबल डिजिट में कलेक्शन कर जाए। आज हम आपको साउथ की एक ऐसी ही सनसनीखेज फिल्म की कहानी बताने वाले हैं। ॉ

    Hero Image
    64 की उम्र में सुपरस्टार ने छुड़ाए सबके छक्के (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस समय बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पा रही हैं। रेड 2 की सफलता ने मगर हिंदी मूवीज की पकड़ी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत करने का काम किया है। मगर ये कहना गलत नहीं होगा कि मलयालम सिनेमा ने पिछले कुछ समय में ऑडियंस के बीच अपनी शानदार कहानी के दम पर खास जगह बना ली है। मलयालम फिल्मों का क्रेज लोगों में काफी बढ़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल ने कई सालों तक अपने अभिनय से साउथ की जनता का दिल जीता है। अब अभिनेता दुनियाभर में लोगों को अपना दीवाना बना रहे हैं। हाल ही में उनकी एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर सभी फिल्मों को मात देते हुए सिंहासन हथिया लिया है। अब इस फिल्म का कलेक्शन कितना हो चुका है और फिल्म की कहानी क्या है, आइए जानते है उसके बारे में...

    एक्शन-थ्रिलर फिल्म का चला बॉक्स ऑफिस पर जादू

    हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है 'थुडारम'। तरुण मूर्ति के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने केरल के सिनेमाघरों में धमाकेदार कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़े थे। इस फिल्म का क्रेज लोगों के सिर से उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है। अधिकांश सिनेमाघरों में अब भी इस फिल्म के रोजाना चार शो चल रहे हैं। इस तरह मोहनलाल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह भारतीय सिनेमा के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स में से हैं।

    Photo Credit- X

    कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ल्डवाइड खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 229  करोड़ की कमाई कर चुकी है। हालांकि ये पहली बार नहीं जब मोहनलाल की मूवी ने  250 करोड़ के करीब कलेक्शन किया हो। इससे पहले अभिनेता की फिल्म 'एल 2: एम्पुरान' ने दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'थुडरुम' ने इतने शानदार कलेक्शन से हर किसी को हैरान कर दिया है।  

    ये भी पढ़ें- 400 फिल्मों का रिकॉर्ड, 74 की उम्र में भी एक्टिव: ये साउथ हीरो अक्षय कुमार से भी हैं ते

    ओटीटी का इंतजार कर रहे हैं फैंस

    जो लोग इस फिल्म को सिनेमाघरों में किसी कारण नहीं देख पाए थे वो इसके ओटीटी पर स्ट्रीम होने के इंतजार में है। वहीं खबरें आ रही थी कि मेकर्स इसे ओटीटी पर उतारने का फैसला कर चुके हैं मगर आखिरी वक्त पर निर्णय बदल गया।  इसकी ओटीटी रिलीज को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है क्योंकि यह फिल्म 1 महीने से सिनेमाघरों में कमाई करने में लगी हुई।

    Photo Credit- X

    वनइंडिया की खबर के मुताबिक, 'थुडरुम' 5 जून को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे सकती है। हालांकि अभी तक मेकर्स ने तारीख का ऐलान नहीं किया है। इस फिल्म में मोहनलाल और शोभना को लंबे समय बाद साथ देखा गया था जिसका फैंस को भी काफी इंतजार था। बता दें कि 'थुडरुम' का निर्माण एम. रंजीत ने राजपुत्र विजुअल मीडिया के बैनर तले किया है।

    क्या है फिल्म की कहानी?

    यह फिल्म एक सस्पेंस क्राइम थ्रिलर है जो एक साधारण टैक्सी ड्राइवर शानमुघन के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी में मोहनलाल एक स्टंट मैन का किरदार निभा रहे हैं, जो अब कैब चलाता है।

    एक दिन उसकी गाड़ी में ड्रग्स मिलने के बाद उसे जब्त कर लिया जाता है। इसके बाद कहानी एक रहस्यमय मोड़ लेती है और मोहनलाल का किरदार भी बदलने लगता है। कई लोगों का कहना है कि फिल्म की कहानी काफी हद तक दृश्यम से मिलती है।

    ये भी पढ़ें- Raid 2 OTT Release: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर पड़ेगी 'रेड', इस तारीख से होगी फिल्म की स्ट्रीमिंग