Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Phule Box Office Collection Day 2: शनिवार को 'फुले' की कमाई में उछाल, ग्राउंड जीरो के आगे दहाड़ी फिल्म?

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 07:58 AM (IST)

    Phule Day 2 Box Office Collection प्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर फिल्म फुले सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था। ज्योतिबा और सावित्रीबाई फुले की कहानी बयां करती फुले की रिलीज डेट भी टाल दी गई थी। हालांकि एक हफ्ते के बाद इसे बड़े पर्दे पर उतारा गया। मूवी बॉक्स ऑफिस पर कैसा कारोबार कर रही है चलिए आपको बताते हैं।

    Hero Image
    फुले मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Phule Box Office Collection Day 2: फुले, अनंत महादेवन के निर्देशन में बनी फिल्म जिसे पहले 18 अप्रैल को रिलीज किया जाना था, लेकिन जाति विवाद के बाद इसे 25 अप्रैल को बड़े पर्दे पर उतारा गया। फिल्म को क्रिटिक्स ने खूब सराहा, किरदार को भी अव्वल मार्क्स दिए, यहां तक कि IMDb ने भी इसे 8.8 की रेटिंग दे दी, जो बड़ी बात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म फुले साल 2025 की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। मगर बॉक्स ऑफिस की परीक्षा में फिल्म पास हो पाई या नहीं, दो दिनों के कलेक्शन से साफ जाहिर हो गया है।

    ग्राउंड जीरो के साथ हुआ फुले का क्लैश

    अक्सर फिल्मों की नैया पुरानी चल रहीं फिल्में या फिर किसी फिल्म का क्लैश डुबाती हैं। शायद फुले के साथ भी ऐसा ही हो गया। केसरी चैप्टर और जाट की आंधी के बीच फुले को ग्राउंड जीरो के साथ सिनेमाघरों में रिलीज करना शायद मेकर्स को भारी पड़ गया है। इस फिल्म ने दो दिनों में बहुत सुस्त कलेक्शन किया है।

    यह भी पढ़ें- Phule Box Office Collection Day 1: पहले दिन जाट-केसरी 2 पर भारी पड़ी प्रतीक गांधी की फुले! कमाई से किया हैरान

    Photo Credit - X

    शनिवार को फुले की कमाई कैसी रही?

    पहले दिन फुले ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 21 लाख रुपये से खाता खोला था और वर्ल्डवाइड नंबर सिर्फ 24 लाख रुपये थे। उम्मीद थी कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला और हुआ भी, मगर वैसी नहीं जैसी उम्मीद थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में मात्र 5 लाख रुपये का इजाफा हुआ है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, फुले ने दूसरे दिन 26 लाख रुपये का कारोबार किया है। टोटल कलेक्शन 47 लाख रुपये हो गया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

    ग्राउंड जीरो निकली आगे

    फुले के साथ सिनेमाघरों में पहुंची ग्राउंड जीरो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत कमाल का न सही, लेकिन ठीक-ठाक रहा है। पहले दिन फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन इमरान हाशमी की फिल्म को फायदा मिला और शनिवार की कमाई 1.90 करोड़ रुपये रही। फिल्म का टोटल कलेक्शन 3.05 करोड़ रुपये हो गया है। अब देखते हैं रविवार को फुले या ग्राउंड जीरो में से कौन बाजी मारता है। 

    यह भी पढ़ें- Phule X Review: विवादों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'फुले', जनता के नजरिए से फिल्म पास या फेल!