Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raid 2 Collection Day 12: सोमवार को Ajay Devgn की रेड 2 लेकर आई सुनामी, एक दिन में की बमफाड़ कमाई

    Updated: Tue, 13 May 2025 07:16 AM (IST)

    अजय देवगन ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया कि उनकी फिल्मों की कहानी कितनी भी सिंपल हो लेकिन ऑडियंस का दिल वह बखूबी जीत लेते हैं। संडे को डबल डिजिट में कमाई करने वाली क्राइम ड्रामा रेड 2 के 12वें दिन का अर्ली कलेक्शन भी अब आ चुका है।

    Hero Image
    बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 ने सोमवार को किया धांसू कलेक्शन/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन-वाणी कपूर और रितेश देशमुख की क्राइम ड्रामा फिल्म 'रेड-2' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा बिजनेस कर रही है। पहले दिन 19 करोड़ से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खाता खोलने वाली इस फिल्म का क्रेज दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। अधिकतम समय में फिल्मों का कलेक्शन वर्किंग डेज की वजह से काफी गिर जाता है, लेकिन रेड 2 को सोमवार हो या रविवार थिएटर में लगातार दर्शक मिल रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार और शनिवार को फिल्म का कलेक्शन सिंगल डिजिट में था, लेकिन रविवार को बॉक्स ऑफिस पर पूरा पासा पलट गया और एक बार फिर से अजय देवगन की रेड 2 ने 11 करोड़ के आसपास सिंगल डे में कमाई की। अब रेड 2 का सोमवार का अर्ली कलेक्शन भी सामने आ चुका है, जिसे जानकर आप निश्चित तौर पर हैरान होने वाले हैं। 

    सोमवार को रेड 2 का भरा खाता

    इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर लौटे अमय पटनायक ने इस बार अपनी 75वीं रेड मारी, जिसमें उन्होंने कई काले धंधों और उनके मालिकों की हालत खस्ता कर दी। एक विलेन के बाद फिर से रितेश देशमुख नेगेटिव भूमिका में दिखाई दिए। दोनों के बीच की ये कट्टर दुश्मनी और रेड 2 की कहानी वर्किंग डेज में भी ऑडियंस को थिएटर तक लाने में सफल रही है। यही वजह है कि संडे के बाद मंडे को भी फिल्म का कलेक्शन काफी अच्छा हुआ है। 

    यह भी पढ़ें: Raid 2 Worldwide Collection: विदेशी बॉक्स ऑफिस पर बुलेट की रफ्तार से दौड़ी 'रेड 2', संडे को पैसों की हुई बारिश

    raid 2 box office collection

    Photo Credit- Instagram

    सैकनलिक.कॉम के अर्ली आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को अजय देवगन- रितेश देशमुख, वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला स्टारर फिल्म रेड 2 ने सोमवार को सिंगल डे में 3.17 करोड़ का अर्ली कलेक्शन किया है। हालांकि, ये शुरुआती कलेक्शन हैं, जिनमें सुबह तक बदलाव हो सकते हैं। 

    कैसे अजय देवगन की रेड 2 ने बदल दिया गणित

    अजय देवगन की रेड 2 को सिनेमाघरों में आए अभी तक महज 12 दिन ही हुए हैं, लेकिन इतने से दिन में ही फिल्म ने अजय देवगन की केसरी 2 और जाट दोनों को ही घरेलू बॉक्स ऑफिस के सिंहासन से धकेल कर उस पर कब्जा कर लिया है। इस फिल्म ने इंडिया में अब तक 123.92 करोड़ तक की कमाई की है। 

    raid 2 box office day 12

    Photo Credit- Instagram

    रेड 2 का बजट तकरीबन 48 करोड़ के आसपास था, जो इस फिल्म ने पहले ही वीकेंड में निकाल दिया था और फिल्म पूरे प्रॉफिट पर है। इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी काफी अच्छा है और मूवी ने 160 कतोद तक की कमाई की है, जबकि ओवरसीज मार्केट में मूवी केसरी 2 से पीछे है। 

    यह भी पढ़ें: Raid 2 Collection Record: 2025 की पांच साउथ मूवीज का रेड 2 ने कर दिया सफाया, कमाई में रौंद कर रचा इतिहास