Saiyaara Box Office: सैयारा से पहले 2025 में बॉक्स ऑफिस पर रही इन 6 फिल्मों की हुकूमत, बदला पूरा गणित
saiyaara collection इस वक्त लोगों के ऊपर सैयारा का बुखार पूरी तरह से चढ़ चुका है। महज 3 दिन के अंदर ही सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर 105.75 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। अहान पांडे की फिल्म से पहले बॉक्स ऑफिस पर 2025 की इन फिल्मों का बोलबाला भी रहा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक बार फिर से बॉलीवुड के साथ-साथ फैंस भी रोमांस में पूरी तरह से डूब चुके हैं। लंबे समय बाद बॉलीवुड की किसी रोमांटिक फिल्म ने लोगों पर इतना गहरा असर छोड़ा है कि थिएटर से निकलने के बाद ऑडियंस भी ये सोच रही है की कमी निकाले तो कहां से। अब तक तो आप समझ गए होंगे कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं।
हम मोहित सूरी के निर्देशन में बनी म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' की बात कर रहे हैं, जिसने इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया हुआ है। डेब्यू स्टार अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने आते ही 21 करोड़ की दमदार ओपनिंग ली थी और महज पहले वीकेंड पर मूवी ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। मूवी की ये कमाई देखकर फैंस भी पूरी तरह से हैरान हैं। वैसे 2025 की 'सैयारा' अकेली ऐसी फिल्म नहीं है, जिसने बॉक्स के सिंहासन को छीना है। इससे पहले इन 6 फिल्मों की कमाई ने भी सबको हैरान किया है।
छावा
इस साल आप किसी भी फिल्म को भुला सकते हैं, लेकिन छावा को भुलाना नामुमकिन है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे अब तक हिंदी तो दूर साउथ की मूवीज भी नहीं तोड़ सकी हैं। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ऐतिहासिक फिल्म ने इंडिया में कुल ₹601.3 करोड़ का बिजनेस किया था। विक्की कौशल जैसे अंडरेटेड स्टार की फिल्म ऐसा कमाल करेगी, ये उम्मीद शायद किसी को नहीं थी। वर्ल्डवाइड मूवी ने 807.91 करोड़ कमाए थे।
यह भी पढ़ें- Saiyaara: छोटा बजट, कमाई में बड़ा धमाका, इन 5 कारणों से मस्ट वॉच निकली सैयारा
Photo Credit- imdb
हाउसफुल 5
इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म अक्षय कुमार की है। खिलाड़ी कुमार इस साल अलग-अलग सब्जेक्ट्स पर फिल्म लाए। हालांकि, उनकी हाउसफुल 5 को फैंस भी रिजेक्ट न कर पाए और थिएटर में मूवी एक महीने से ज्यादा चली। फिल्म ने इंडिया में 183.38 और ग्लोबली 288.67 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
Photo Credit- imdb
रेड 2
फ्रेंचाइजी बनाने और उसके पर्दे पर अच्छी कमाई की गारंटी लेने में अजय देवगन का हाथ कोई नहीं पकड़ सकता। उनकी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2 से पहले रेड 2 भी 7 साल बाद पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी लोगों को थिएटर तक खींचकर लाने में सफल रही। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 173.44 इंडिया में और 237.46 वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया।
Photo Credit- imdb
सितारे जमीन पर
2022 में लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप के बाद आमिर खान ने तीन साल बाद पर्दे पर दमदार वापसी की थी। 20 जून को उनकी फिल्म 'सितारे जमीन पर' रिलीज हुई थी, जो स्पेशल एबल बच्चों को लेकर बनाई गई थी। 90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर प्रॉफिट हुआ। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 263 करोड़ और इंडिया में 165.57 करोड़ का बिजेनस किया।
Photo Credit- imdb
सिकंदर
सलमान खान की फिल्म भले ही कहानी के मामले में मात खा जाए, लेकिन कमाई के मामले में 'सिकंदर' बाजी मार ही जाते हैं। फ्लॉप होने के बावजूद भी ईद पर रिलीज ए आर मुरुगादास के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिकंदर' ने इंडिया में 110 करोड़ और वर्ल्डवाइड 184.89 करोड़ का बिजनेस कर लिया था।
Photo Credit- imdb
स्काई फोर्स
इस साल सिर्फ फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले अहान पांडे ने ही डेब्यू नहीं किया, बल्कि बिजनेसमैन के बेटे और तारा सुतारिया के करंट ब्वॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया ने भी अक्षय कुमार के साथ स्काई फोर्स से डेब्यू किया था।
Photo Credit- imdb
जनवरी में रिलीज इस फिल्म ने इंडिया में 113.62 करोड़ की कमाई से सबको हैरान किया था। वर्ल्डवाइड मूवी का कलेक्शन 150.01 करोड़ तक का हुआ था।
यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: हाउसफुल 5 समेत इन फिल्मों का सैयारा ने किया बंटाधार, छावा-सिकंदर के बाद बनाया ये रिकॉर्ड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।