Saiyaara Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर थम नहीं रही सैयारा की आंधी! मंगलवार को भी जमकर बरसे नोट
अहान पांडे ने डेब्यू फिल्म से ही लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। सिनेमा लवर्स के सिर चढ़कर सैयारा की दीवानगी बोल रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है। आइए जानते हैं कि 12वें दिन फिल्म ने कितना कलेक्शन (Saiyaara day 12 collection) किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड लवर्स के बीच इन दिनों म्यूजिक रोमांटिक फिल्म सैयारा की चर्चा चल रही है। इस फिल्म का क्रेज लोगों के बीच समय के साथ लगाता बढ़ रहा है। मोहित सूरी की निर्देशित फिल्म के डायलॉग, सॉन्ग और एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है। टिकट खिड़की पर यह सिनेमा लवर्स की पहली पसंद बन गई है। इसके सामने फिलहाल तक कोई फिल्म टिक नहीं पा रही है।
अनीत पड्डा और अहान पांडे सैयारा फिल्म के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह कायम कर चुके हैं। साथ ही, फिल्म ने इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवीज की लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस लव स्टोरी को हर कोई पसंद कर रहा है और फिल्म की एंडिंग को बेहतरीन बताया जा रहा है। आइए जानते हैं कि फिल्म कितने करोड़ का कुल कलेक्शन कर चुकी है।
सैयारा का क्यों मिल रही है लगातार सफलता?
अहान पांडे स्टारर सैयारा ने ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना ली थी। खासकर यंग जनरेशन फिल्म से एक खास लगाव महसूस कर रही है। मोहित सूरी एक अलग तरह की दीवानगी भरी लव स्टोरी दिखाने में सफल साबित हुए और जब लोगों ने इसे थिएटर्स में देखा, तो उन्हें इसमें अपनी जिंदगी की झलक शायद नजर आई। यही कारण रहा है कि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
यह भी पढ़ें- Saiyaara Worldwide Collection: छावा पर 'ग्रहण' लगाने के लिए सैयारा ने कसी कमर, 11वें दिन अचानक बदला पूरा गेम
अहान पांडे की फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैयारा ने ओपनिंग डे पर 21.5 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद मूवी की कमाई के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई। पहले सप्ताह में फिल्म ने कुल 172.75 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 7.13 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। संभावना है कि इस आंकड़े में सुबह तक बदलाव हो सकता है। इस फिल्म ने दूसरे रविवार को भी 30 करोड़ का बिजनेस किया है, जो किसी भी फिल्म के लिए बड़ी बात है। खासतौर पर डेब्यू स्टार की फिल्म के लिए इतना बेहतरीन प्रदर्शन मायने रखता है।
300 करोड़ क्लब से कितनी दूर हे सैयारा
सैयारा फिल्म 250 करोड़ क्लब में अपनी जगह बनाने के बाद अपने अगले टारगेट की ओर कदम बढ़ा रही है। 12 दिनों के अंदर फिल्म ने भारत में कुल 263.63 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। संभावना है कि यह मूवी जल्द ही 300 करोड़ क्लब में एंट्री ले सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।