Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara Collection Day 24: सैयारा की कमाई पर नहीं लग रहे ब्रेक! संडे टेस्ट में पलट दी पूरी बाजी

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 07:12 PM (IST)

    सैयारा फिल्म सिनेमा प्रेमियों के बीच खूब चर्चा में है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की प्रेम कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इसने 24 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फिल्म क्रिटिक्स ने भी फिल्म की सराहना की है। फिल्म के गानों और अहान पांडे की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है।

    Hero Image
    सैयारा फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा लवर्स के बीच रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म सैयारा की खूब चर्चा चल रही है। बॉक्स ऑफिस पर 24 दिन पूरे करने के बाद भी यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की लव स्टोरी लोगों को भावुक होने पर मजबूर कर रही है। कपल तो फिल्म को खूब एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म क्रिटिक्स से भी इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। खास बात है कि डेब्यू फिल्म के जरिए ही अहान पांडे और अनीत पड्डा छा गए हैं। आइए जानते हैं कि रविवार को फिल्म की कमाई का कैसा हाल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहान पांडे के काम की खूब सराहना हो रही है। फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग भी उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सैयारा के गानों के लिए भी डायरेक्टर मोहित सूरी के चयन को सराहा जा रहा है। दरअसल, फिल्म के बेहतर प्रदर्शन में इसके टाइटल सॉन्ग का काफी ज्यादा योगदान है।

    सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में सैयारा अपनी जगह बना चुकी है। सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म की खूब चर्चा चल रही है। खासकर फिल्म के क्लाइमैक्स को बेहतरीन माना जा रहा है। इतना ही नहीं, थिएटर्स से लोगों के इमोशनल होने की वीडियो भी खूब वायरल हो रही है।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Collection Day 23: फ्लॉप फिल्म से हार गई सैयारा, रक्षा बंधन पर कमाई में उल्टा पड़ गया दांव

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक रविवार को फिल्म ने 4.06 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वीकेंड पर मूवी की कमाई का ग्राफ एक बार फिर ऊपर की ओर जाने लगा है। ऐसे में संभावना है कि आगामी दिनों में मूवी और कोई बड़ा रिकॉर्ड भी बना सकती है। खास बात है कि नई रिलीज फिल्में भी सैयारा को टक्कर देने में सफल नहीं हो पा रही है। शनिवार को सन ऑफ सरदार ने इससे ज्यादा कमाई जरूर की थी, लेकिन रविवार को एक बार फिर कलेक्शन में उछाल आ गया है।

    कुल कितनी हुई सैयारा की कमाई?

    मोहित सूरी की निर्देशित सैयारा की कमाई कुल भारत में 318.31 करोड़ हो गई है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी 350 करोड़ के आंकड़े को पार कर पाती है या नहीं। तीसरे सप्ताह में फिल्म ने कुल 28.25 करोड़ का कलेक्शन किया। अगर इस सप्ताह भी इसके करीब कमाई हो पाती है, तो शायद ऐसा हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara की सक्सेस पार्टी में दिखी Ahaan और अनीत की रियल लाइफ केमिस्ट्री, एक्ट्रेस को किस करते नजर आए कृष कपूर