Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara Collection Day 25: चौथे सोमवार को शांत हुई सैयारा, 25वें दिन रही अब तक की सबसे कम कमाई

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 10:25 AM (IST)

    Saiyaara Box Office बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की धुआंधार कमाई का सिलसिला देखने को मिला। लेकिन चौथे वीकेंड के बाद अब इस पर ग्रहण लगता हुआ नजर आ रहा है। रिलीज के 25वें दिन सैयारा की कमाई अब तक के हिसाब से सबसे कम रही है। आइए एक नजर आंकड़ों पर डालते हैं।

    Hero Image
    सैयारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अपडेट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म सैयारा जल्द ही रिलीज का पहला महीना पूर कर लेगी। इस मूवी ने अब तक सिनेमाघरों में ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन किया है। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला है, यही कारण है जो बॉक्स ऑफिस पर सैयारा (Saiyaara Box Office) ऐतिहासिक कमाई करने में सफल रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन चौथे वीकेंड के बाद सैयारा के मेकर्स की टेंशन बढ़ने वाली है, क्योंकि फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज गई है। रिलीज के 25वें दिन सैयारा का बिजनेस अब तक के हिसाब से सबसे कम रहा है। 

    सैयारा की कमाई पर लगा ब्रेक

    निर्देशक मोहित सूरी की पहली सैयारा अब रिलीज के चौथे सप्ताह में एंट्री मार चुकी है। इतने समय में अमूमन आम फिल्में कमाई के मामले में हथियार डाल देते हैं। लेकिन सैयारा फिलहाल हार मानने को तैयार नहीं है। हालांकि, रिलीज के 25वें दिन इस रोमांटिक ड्रामा का कलेक्शन काफी हद तक नीचे की तरफ गिरा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार चौथे सोमवार को इस मूवी ने करीब 1.18 करोड़ का कारोबार किया है, जो अब तक के आधार पर सैयारा की सबसे कमाई रही है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    यह भी पढ़ें- Saiyaara के लिए पहली पसंद नहीं थीं Aneet Padda, इस टीवी एक्ट्रेस को ऑफर हुई थी फिल्म?

    तुलना की जाए 24वें दिन से तो संडे को ये कलेक्शन 4.50 करोड़ के करीब रहा था। इस हिसाब को मंडे को करीब 3 करोड़ से ज्यादा गिरावट आई है, जो मेकर्स की चिंता को बढ़ा सकती हैं। हालांकि सैयारा पहले से ही अपनी बंपर कमाई के दम पर फिल्म के मेकर्स को मोटा मुनाफा कमाकर दे चुकी है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस मूवी का बजट 45 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है। इस आधार पर सैयारा अपनी लागत का लगभग 10 गुना कारोबार कर चुकी है, जोकि एक बड़ा रिकॉर्ड है। इतना ही नहीं ये फिल्म इस साल की सबसे अधिक कलेक्शन करने वालीं टॉप फिल्मों की सूची में भी शुमार हो गई है। 

    सैयारा का टोटल कलेक्शन

    चौथे सोमवार की कमाई को जोड़ दिया जाए तो अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सैयारा का नेट कलेक्शन 327 करोड़ के करीब पहुंच गया है। जो किसी भी डेब्युटांट की फिल्म के हिसाब से सबसे ज्यादा है। इतना ही नहीं ग्लोबली ये मूवी 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस पहले ही कर चुकी है। 

    यह भी पढ़ें- Saiyaara On OTT: थिएटर के बाद अब OTT पर छाने के लिए तैयार 'सैयारा', जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम