Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara Collection Day 36: सिंहासन नहीं छोड़ रही है सैयारा, 36वें दिन का बढ़ा कलेक्शन कर देगा हैरान

    saiyaara box office day 36 कूली और वॉर 2 के आने से ऐसा लगा था कि अहान पांडे और अनीत पड्डा की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म सैयारा का सफर बॉक्स ऑफिस पर खत्म हो जाएगा। हालांकि सैयारा ने 36वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है। इस फिल्म के कलेक्शन में शनिवार को काफी उछाल देखने को मिला

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Sat, 23 Aug 2025 10:56 PM (IST)
    Hero Image
    शनिवार को 36वें दिन सैयारा की बढ़ी कमाई/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म पिछले महीने 18 जुलाई को थिएटर में रिलीज हुई थी। डेब्यू स्टार की फिल्म की आंधी देखकर अजय देवगन ने भी हार मानते हुए अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट को 1 अगस्त कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने न तो सन ऑफ सरदार 2 को ढंग से कमाई करने दी और धड़क 2 के रास्ते का रोड़ा भी मूवी बनी रही। फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस छोड़ा नहीं है। 35 दिनों तक सुस्त होकर चल रही सैयारा ने शनिवार की कमाई से अब वॉर 2 और कूली के लिए भी मुसीबत खड़ी कर दी है, क्योंकि फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला है।

    शनिवार को बढ़ी सैयारा की कमाई

    क्रिश और वाणी की लव स्टोरी ने कई लोगों का दिल जीता था। 21 करोड़ से ओपनिंग करने वाली ये फिल्म देखते ही देखते घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के पार पहुंच गई थी। 27 दिनों तक फिल्म करोड़ों में खेल रही थी। 28वें दिन इसका कलेक्शन लाखों में आया था। हालांकि, ये शनिवार सैयारा के लिए काफी अच्छा रहा, क्योंकि मूवी के कलेक्शन में उछाल आया।

    यह भी पढ़ें- 'सैयारा तू तो...', बॉलीवुड की फिल्मों में छाया कश्मीरी जादू, सिंगरों ने पूरे देश को बना दिया अपने गानों का दीवाना

    Photo Credit- Instagram 

    सैकनलिक.कॉम के अर्ली आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 35वें दिन शुक्रवार को जहां 30 लाख के आसपास कलेक्शन हुआ था, वहीं शनिवार को सैयारा ये आंकड़ा बढ़ गया। मूवी ने शनिवार को तकरीबन 35 लाख रुपए के आसपास की कमाई की है। जोकि, एक पॉजिटिव साइन है। हो सकता है कि मूवी का कलेक्शन सुबह तक और भी ज्यादा बढ़ जाए।

    सैयारा का इंडिया और विदेशों में कितना कलेक्शन

    सैयारा के ओवरऑल कलेक्शन की बात करें तो इस मूवी ने इंडिया में टोटल 326.15 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है, वहीं ग्रॉस कलेक्शन भारत में इसका 392.15 करोड़ के आसपास है। वर्ल्डवाइड भी छावा के बाद ये इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभी तक दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है।

    Photo Credit- Instagram

    अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा का वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन 551.5 करोड़ के आसपास है, जबकि ओवरसीज मार्केट में मूवी ने 159.35 करोड़ तक कमा लिए हैं। सैयारा की ओटीटी रिलीज की बात करें तो ये फिल्म 12 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आएगी।

    यह भी पढ़ें- 'Saiyaara में अगर शाह रुख खान को लेते तो फ्लॉप हो जाती क्योंकि...', Mission Mangal एक्टर का बड़ा बयान