Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara Box Office Day 27: War 2 के गले की फांस बनी सैयारा? बुधवार को कलेक्शन में आया तगड़ा उछाल

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 02:35 PM (IST)

    Saiyaara Collection Day 27 सैयारा की आंधी बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रही है। मूवी लगातार कमाई का एक नया पैमाना सेट कर रही है। सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 को तो इसने कमाने नहीं दिया लेकिन अब वॉर 2 और कुली के भी गले की फांस बन गई है।

    Hero Image
    सैयारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे-27/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने ऐसा जादू बॉक्स ऑफिस पर बिखेरा है, जो कम हो ही नहीं रहा है। यशराज बैनर तले बनी उनकी म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क-2' को कमाई का रास्ता न देने के बाद अब ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की वॉर 2 और रजनीकांत की कुली के बिजनेस में मुसीबत खड़ी करने के मूड में हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैयारा को 1 महीना पूरा होने में बस अब 3 दिन बाकी हैं, लेकिन फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी कम नहीं हुई है। 27वें दिन भी ये फिल्म करोड़ों में कमा रही है, सिर्फ कमा ही नहीं रही है, बल्कि मूवी के घरेलू बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन में काफी उछाल भी देखने को मिला है। 

    27वें दिन फिर से मालामाल हुए सैयारा के मेकर्स 

    21 करोड़ से शुरुआत करने वाली अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' इंडिया के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी तगड़े नोट छाप रही है। सैयारा के बाद अजय देवगन से लेकर तृप्ति डिमरी की फिल्में थिएटर में आईं, लेकिन उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कितने कमाए हैं, चलिए बताते हैं। 

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा के नाम दर्ज हुआ विदेशों में एक और बड़ा रिकॉर्ड, छावा का खेल होगा खत्म?

    Photo Credit- Instagram 

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को इस फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 1.5 करोड़ तक का कलेक्शन किया था, लेकिन बुधवार को कमाई में थोड़ा उछाल देखने को मिला। सैयारा ने बुधवार को सिंगल डे में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 1.25 करोड़ तक कमाए हैं। मूवी का इंडिया में नेट कलेक्शन 322.6 करोड़ और ग्रॉस कलेक्शन 385.75 करोड़ तक पहुंच चुका है। 

    वर्ल्डवाइड भी बॉक्स ऑफिस पर जमा रखा है अपना कब्जा 

    विक्की कौशल की फिल्म छावा के बाद सैयारा इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है। हालांकि, अब ये फिल्म किसी और को बिल्कुल भी आसपास नहीं आने दे रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अभी तक टोटल कलेक्शन 547.43 करोड़ तक का किया है। 

    Photo Credit- Instagram

    सिर्फ विदेशों की बात करें तो ओवरसीज मार्केट में मूवी की कमाई  151 करोड़ तक की हुई है, जिससे इसने छावा को भी पीछे छोड़ दिया है। अगर सैयारा की रफ्तार 27 दिन बाद भी कम नहीं हुई है और फिल्म करोड़ों से लाखों में नहीं आई है, तो इसका साफ मतलब ये है कि ये आने वाले समय में वॉर 2 के लिए भी खतरा बनी हुई है। 

    यह भी पढ़ें- Saiyaara On OTT: थिएटर के बाद अब OTT पर छाने के लिए तैयार 'सैयारा', जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम