Saiyaara Worldwide Collection: 'सैयारा' का विदेशों में बड़ा धमाका! संडे को कमाई से रच डाला इतिहास
Saiyaara Box Office Collection मोहित सूरी निर्देशित सैयारा का बज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। तारीफों के बीच फिल्म का कलेक्शन भी पिछले तीन दिनों में सिर्फ ऊंचाइयों पर गया है। भारत के अलावा यह फिल्म विदेशों में भी खूब कमा नहीं रही है। तीन दिन में इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रोमांटिक म्यूजिक ड्रामा सैयारा रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। डेब्यूटेंट स्टार्स के चार्म के आगे अनुपम खेर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे बड़ा स्टार्स की फिल्मों का भी बंटाधार हो गया। इस फिल्म ने मात्र तीन दिन के अंदर कमाई से इतिहास रच दिया है।
सैयारा साल 2025 की सबसे तेजी से कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो गई है। 18 जुलाई को फिल्म सिनेमाघरों में आई और इसका क्लैश अनुपम खेर स्टारर तन्वी द ग्रेट और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म निकिता रॉय से हुई है। हालांकि, कमाई के मामले में सैयारा ने बाजी मार ली।
ओपनिंग में सैयारा ने दिखाया कमाल
सैयारा ने पहले दिन ही शानदार ओपनिंग कर ली थी। इसका पहले दिन का कलेक्शन 21 करोड़ रुपये के आसपास रहा था और तीसरे दिन यानी रविवार तक इसने धमाका ही कर दिया। सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी यह रोमांटिक फिल्म धमाल मचा रही है।
सैयारा ने कमाई से रचा इतिहास
साल 2025 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म में यूं तो छावा शामिल है, लेकिन अब सैयारा का नाम भी शुमार हो गया है। यह फिल्म तीन दिन में 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, दो दिन तक फिल्म ने करीब 67 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था।
यह भी पढ़ें- Saiyaara एक्टर अहान पांडे ने तोड़ा Karan Johar का दिल, पोस्ट शेयर कर कहा- 'आंसू बह रहे हैं'
Photo Credit - X
तीन दिन में सैयारा का कलेक्शन
ओवरसीज मार्केट में अहान पांडे स्टारर मूवी का कलेक्शन 9.74 करोड़ रुपये था और भारत में इसने करीब 57 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था। वहीं, तीसरे दिन फिल्म ने 37 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है और तीन दिन का टोटल कलेक्शन 83 करोड़ रुपये हो गया है।
इस लिहाज से यह तो साफ है कि तीन दिन के अंदर सैयारा ने 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म का तीन दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 110 करोड़ रुपये के आसपास हो सकता है। बाकी आधिकारिक घोषणा होनी अभी बाकी है। फिलहाल, सैयारा का पहला वीकेंड तो धमाकेदार रहा, अब देखना दिलचस्प होगा कि यह वीक-डेज में दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच पाती है या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।