September Theater Releases: खून की बहेंगी नदियां और कोर्टरूम में चलेगा मुकदमा, थिएटर्स में अगले महीने हल्ला बोल
September Releases Films 2025 अगस्त में जहां वॉर 2 और कूली के बीच महासंग्राम देखने को मिला तो वहीं अब सितंबर में बॉक्स ऑफिस पर भूचाल आने वाला है। एक तरफ जहां बागी 4 में खतरनाक एक्शन होगा वहीं कोर्टरूम ड्रामा में दो जॉली के बीच भी घमासान देखने को मिलेगा। तो चलिए बिना देरी किए फटाफट देखते हैं सितंबर की थिएटर रिलीज लिस्ट
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सितंबर के महीने में एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर भूचाल आने वाला है। सैयारा की आंधी के बाद अगस्त में वॉर 2 और कूली ने थिएटर में दस्तक दी। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भले ही कुछ खास कमाल न कर पाई हों, लेकिन अब सितंबर के पूरे महीने में फिल्मों की जो आंधी चलेगी, वह लोगों का भरपूर मनोरंजन करेगी।
लोगों को सिनेमाघरों में सस्पेंस भी मिलेगा और थ्रिलर भी, कॉमेडी से गुदगुदाएंगे भी और थिएटर में डर का डोज भी बढ़ेगा। तो चलिए देर किस बात की है, बिना देरी किए अगले महीने थिएटर में रिलीज होने वाली फिल्मों की देखते हैं पूरी लिस्ट:
द कंज्यूरिंग लास्ट राइट्स (The Conjuring: Last Rites)
हॉलीवुड की सबसे हॉरर फिल्मों में से एक द कंज्यूरिंग के अब तक कई पार्ट्स आ चुके हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग कई-कई रातों तक घर जाकर सो नहीं पाए हैं। अब आखिरी बार लोगों को डराने के लिए मेकर्स द कंज्यूरिंग लास्ट राइट्स लेकर आ रहे हैं, जो अगले महीने थिएटर में रिलीज होगी। इस फिल्म को ओरिजिनल लैंग्वेज इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा।
रिलीज डेट- 5 सितंबर 2025
Photo Credit- Imdb
बागी 4 (Baaghi 4)
द कंज्यूरिंग लास्ट राइट्स को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने के लिए टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी-4' भी थिएटर में आ रही है। श्रद्धा कपूर और दिशा पटानी के बाद अब इसकी फ्रेंचाइजी में टाइगर श्रॉफ के साथ हरनाज संधू और सोनम बाजवा शामिल हो गई है। संजय दत्त भी इस फिल्म में खतरनाक अवतार में दिखाई देंगे।
रिलीज डेट- 5 सितंबर 2025
यह भी पढ़ें- August Releases 2025: सबसे बड़ा महासंग्राम! बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी 7 बड़ी फिल्में, किसके सिर सजेगा ताज?
Photo Credit: instagram
घाटी (Ghaati)
बॉलीवुड फिल्मों में अगले महीने घमासान हो या ना हो, लेकिन साउथ में जबरदस्त टकराव दर्शकों को देखने को मिलेगा। 5 सितंबर को तेलुगु भाषा में बनी क्राइम थ्रिलर फिल्म 'घाटी' भी थिएटर में दस्तक देगी।
रिलीज डेट- 5 सितंबर 2025
Photo Credit: instagram
मिराई (MIRAI)
बॉलीवुड और हॉलीवुड के साथ-साथ साउथ सिनेमा के मेकर्स भी सितंबर में अपनी फिल्मों को रिलीज करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं रहने वाले हैं। अगले महीने दो बड़ी साउथ फिल्में रिलीज होंगी, जिसमें से एक एक्शन एडवेंचर फैंटेसी थ्रिलर मिराई है।
रिलीज डेट- 5 सितंबर 2025
Photo Credit: instagram
हीर एक्सप्रेस (Heer Express)
जब हर जॉर्नर की फिल्म सितंबर में आएगी, तो कॉमेडी ड्रामा भला कैसे पीछे रह जाए। अगले महीने एक ऑर्डिनरी गर्ल 'हीर' की कहानी भी दर्शकों के सामने आएगी।
रिलीज डेट- 12 सितंबर 2025
Photo Credit: instagram
जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3)
जॉली एलएलबी 3 सितंबर के महीने की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में जज त्रिपाठी को ट्रबल देने के लिए दोनों जॉली लौट रहे हैं। अब तक फिल्म के कई पोस्टर्स सामने आए हैं, जो काफी प्रॉमिसिंग हैं। अब दोनों जॉली उर्फ अक्षय कुमार अरशद वारसी मिलकर दर्शकों का कितना मनोरंजन कर पाएंगे ये देखना दिलचस्प होगा।
रिलीज डेट - 19 सितंबर 2025
दे कॉल मी ओजी (They Call Him OG)
इमरान हाशमी हिंदी फिल्मों के बाद अब साउथ सिनेमा में कदम रख रहे हैं। वह पवन कल्याण स्टारर फिल्म 'दे कॉल मी ओजी' में बिल्कुल एक अलग भूमिका में दिखाई देंगे। ये एक्शन से भरपूर फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।
रिलीज डेट- 25 सितंबर
यह भी पढ़ें- Movies Release In July: जुलाई में रिलीज होंगी ये 3 बड़ी फिल्में, दांव पर लगी इन सुपरस्टार्स की किस्मत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।