Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitaare Zameen Par Collection Day 22: बॉक्स ऑफिस पर चमके आमिर खान के सितारे! शुक्रवार की कमाई देख लगेगा झटका

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 09:55 PM (IST)

    आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में आमिर खान कोच की भूमिका में हैं और जेनेलिया डिसूजा ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है जिसकी सराहना हो रही है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने 22वें दिन कितना कलेक्शन (Sitaare Zameen Collection Day 22) किया है।

    Hero Image
    सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसमें उन्होंने कोच की भूमिका निभाई है। जेनेलिया डिसूजा के काम को भी फिल्म में सराहा गया है, जिन्होंने आमिर की ऑनस्क्रीन वाइफ का रोल निभाया है। सिनेमा लवर्स से फिल्म को लगातार भरपूर प्यार मिल रहा है। आइए जानते हैं कि 22वें दिन तक फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान का नाम उन चुनिंदा स्टार्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिनकी फिल्में चर्चा में जरूर आती है। साल 2022 में लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद एक्टर ने एक्टिंग से ब्रेक लिया था, लेकिन 2025 में सितारे जमीन पर के जरिए उन्होंने दमदार वापसी की है।

    आमिर खान की फिल्म का कलेक्शन 

    दिग्गज अभिनेता आमिर खान ने अपनी फिल्म की ओटीटी रिलीज पर भी एक बड़ा फैसला लिया। प्रमोशन के दौरान उन्होंने बताया कि सितारे जमीन पर सिनेमाघरों में तुरंत रिलीज के एक या दो महीने के अंदर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं आएगी। इसके बारे में एक्टर का कहना है कि उन्हें थिएटर में रिलीज होने के करीब 6 महीने बाद मूवी के ओटीटी पर आने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन तुरंत बाद रिलीज करना उन्हें सही नहीं लगता है। यही कारण है कि अभी तक फिल्म का ओटीटी प्लेटफॉर्म तय नहीं किया गया है।

    यह भी पढ़ें- 'तू मेरे से ज्यादा बड़ा स्टार हैं क्या', क्यों Salman Khan को देखकर गुस्से से फट पड़े थे आमिर खान?

    बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 10.7 करोड़ के नेट कलेक्शन से शुरुआत की। इसके बाद लगातार दो दिनों तक फिल्म की कमाई में तगड़ा इजाफा देखने को मिला। पहले सप्ताह में ही फिल्म ने 88.9 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर दिया। दूसरे सप्ताह की बात करें, तो फिल्म ने 46.5 करोड़ की कमाई अपने नाम कर ली।

    150 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है फिल्म

    हाल ही में फिल्म ने 150 करोड़ क्लब में एंट्री ली। वहीं, बात शुक्रवार के कलेक्शन की करें, तो खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 79 लाख की कमाई कर ली है। कुल कलेक्शन के बारे में बता दें कि मूवी ने 155.14 करोड़ अपने नाम कुल 22 दिनों में कर लिए है। 

    यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Collection Day 21: तीन हफ्ते बाद भी फीकी नहीं पड़ी आमिर खान की फिल्म, बैकफुट पर आ गई 'मां'