Sitaare Zameen Par Collection Day 23: सितारे जमीन पर का आखिरी दांव, कमाई में आया 200 परसेंट का उछाल
Sitaare Zameen Par Day 23 Collection आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर मूवी सितारे जमीन पर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के तीन सप्ताह बाद भी अपनी छाप छोड़े हुए है। रिलीज के 23वें दिन फिल्म की कमाई में लगभग 200 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है जिसने हर किसी को चौंका दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 23: बीते महीने की 20 तारीख को आमिर खान की कमबैक मूवी सितारे जमीन पर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। अपनी शानदार कहानी और कलाकारों की उम्दा एक्टिंग की बदौलत ये मूवी फैंस की फेवरेट बनी और तीन सप्ताह के लंबे समय के बाद अब भी ये सिनेमाघरों में देखी जा रही है।
इस बीच रिलीज के 23वें दिन सितारे जमीन पर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बड़ा उछाल देखने को मिला है और 200 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ मूवी ने रविवार को कमाई की है।
23वें दिन बदल कमाई का गणित
पिछले वीकेंड के बाद से सितारे जमीन पर की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही था। इतना ही नहीं बीते शनिवार को भी आमिर खान की ये फिल्म एक करोड़ का कारोबार करने में चूक गई थी। लेकिन रविवार की छुट्टी का निर्देशक आर एस प्रसन्ना की फिल्म को बड़ा फायदा मिला और फिल्म ने एक बार फिर से हैरान करने वाला बिजनेस करके दिखाया है।
यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Collection Day 22: बॉक्स ऑफिस पर चमके आमिर खान के सितारे! शुक्रवार की कमाई देख लगेगा झटका
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 23वें दिन सितारे जमीन पर ने करीब 2.90 करोड़ के आप-पास इनकम की है, जो 22वें दिन की तुलना में 200 प्रतिशत अधिक है। कमाई के ताजा आंकड़ों को देखकर यकीनन तौर पर मेकर्स के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
दरअसल सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस पर ये आखिरी दांव माना जा रहा है, क्योंकि रिलीज का पहला महीना पूरा करने की दहलीज पर खड़ी ये मूवी आने वाले वीक डे में कमाई के मामले में और भी धीमी होती दिख सकती है।
सितारे जमीन पर की कुल कमाई
23वें दिन सितारे जमीन पर के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है, जो बीते दिनों से हल्का से रुका हुआ तथा। अब आमिर खान की इस फिल्म की नेट कमाई 160 करोड़ के करीब पहुंच गई है। बता दें कि सितारे जमीन पर कुल बजट 90 करोड़ के आस-पास है और इस लिहाज से देखा जाए तो ये मूवी अपने बजट से अधिक कारोबार करके पहले ही खास उपलब्धि हासिल कर चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।