Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में पास हुई सन ऑफ सरदार 2? शॉकिंग है चौथे दिन की कमाई
Son of Sardaar 2 Box Office Collection अजय देवगन की कॉमेडी ड्रामा सन ऑफ सरदार 2 ने बॉक्स ऑफिस पर पिछले तीन दिन तक खूब पैसा कमाया। मगर आज फिल्म की असली परीक्षा थी। नॉन-वीकेंड में अजय देवगन की मूवी कमा पाई या नहीं चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल में दो-तीन फिल्में अजय देवगन (Ajay Devgn) की बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार ही लेती हैं। पिछले साल शैतान और सिंघम अगेन ने धमाकेदार कमाई की और अब इस साल रेड 2 के बाद सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2) का जादू चल रहा है।
2012 में आई हिट फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल सन ऑफ सरदार 2 है जिसका निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। भले ही इस बार अजय देवगन के साथ बड़े पर्दे पर संजय दत्त या फिर सोनाक्षी सिन्हा न हों, लेकिन रवि किशन और मृणाल ठाकुर के साथ उनकी जोड़ी भी खूब जमी है।
सन ऑफ सरदार 2 ने पहले तीन दिन शानदार कलेक्शन किया। मगर सोमवार की परीक्षा में अजय देवगन की मूवी कितने नंबर ला पाई है, यह जानने लायक है। शुरुआती आंकड़े जानकर आप दंग रह जाएंगे।
सन ऑफ सरदार 2 की उल्टी गिनती शुरू
सन ऑफ सरदार 2 इसी महीने की 1 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की, फिर शनिवार को वीकेंड का फायदा उठाकर फिल्म ने 13 प्रतिशत का प्रॉफिट कमा लिया। कमाई 8.25 करोड़ रुपये हुई थी। संडे को फिर कमाई बढ़ी जो 9.25 करोड़ रुपये रही। अब यह तो लाजमी है कि नॉन-वीकेंड में कमाई वीकेंड की तुलना में कम होती है, लेकिन सन ऑफ सरदार 2 के शुरुआती आंकड़े ही हैरान करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- Son Of Sardaar 2 Box Office Day 2: अजय देवगन की फिल्म की बढ़ी रफ्तार, शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर छाए 'सरदारजी'
सोमवार को सिर्फ इतनी हुई फिल्म की कमाई
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, अजय देवगन स्टारर सन ऑफ सरदार 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन यानी सोमवार को 1.02 करोड़ रुपये (खबर लिखे जाने तक) का बिजनेस कर लिया है। यह सुबह और दोपहर के शोज के आंकड़े हैं। अभी नाइट शोज की कमाई का आकलन होना बाकी है। अगर नाइट शो का भी मिला लें तो भी कभी कुछ खास नहीं रहेगी। उम्मीद है कि यह 2-3 करोड़ रुपये तक जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।