Son Of Sardaar 2 Collection Day 5: हाय तौबा! सैयारा के आगे झुक गए 'सरदार जी', मंगलवार रहा बहुत ही अशुभ
Son Of Sardaar 2 Box Office day 5 रेड 2 जैसी सफल फिल्म देने के बाद भी अजय देवगन (Ajay Devgn) की लुटिया अब बॉक्स ऑफिस पर डूब रही है। सैयारा ने सामने उनकी कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार-2 को दर्शक नहीं मिल रहे हैं। मंगलवार को तो फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल- बेहाल रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब के बाद भले ही 'सन ऑफ सरदार- 2' के जस्सी ने स्कॉटलैंड में भी सर्वाइव कर लिया हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर तो अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की कॉमेडी फिल्म की नैया हर दिन डूब रही है। सन ऑफ सरदार 2 की शुरुआत भले ही 7.25 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर हुई हो, लेकिन अब मूवी के लिए 'सैयारा' के सामने कदम जमाकर रखना बेहद ही मुश्किल हो रहा है।
वीकेंड पर तो फिल्म के कलेक्शन में तो फिर भी बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन ऑफिस डेज में तो सन ऑफ सरदार 2 के कलेक्शन में काफी गिरावट आ रही है। चौथे दिन के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का पांचवें दिन यानी कि मंगलवार को कैसा हाल रहा है, चलिए बिना देरी किए देख लेते हैं आंकड़े:
'सरदार जी' के लिए शुभ नहीं रहा मंगलवार
सन ऑफ सरदार 2 से दर्शकों की काफी उम्मीदें बंधी हुई थी। 'ओ पाजी कदि हंस भी लिया करो' जैसा दमदार डायलॉग तो उन्होंने फिल्म में बोल दिया, लेकिन दर्शकों को दूसरी बार जस्सी सरदार जी बनकर वह हंसाने में नाकामयाब रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में पास हुई सन ऑफ सरदार 2? शॉकिंग है चौथे दिन की कमाई
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को तकरीबन 2.35 करोड़ का बिजनेस करने वाली 'सन ऑफ सरदार-2' का मंगलवार भी शुभ नहीं रहा। अहान पांडे की फिल्म 'सैयारा' ने जहां 19वें दिन पर 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया, तो वहीं उसके सामने 'सन ऑफ सरदार 2' 5वें दिन सिर्फ 2.76 करोड़ ही कमा पाई। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई अभी तक सिर्फ 29.86 करोड़ नेट और 32.5 करोड़ ग्रॉस रहा है।
Photo Credit- Instagram
वर्ल्डवाइड भी 'सन ऑफ सरदार-2' हुई फेल
इंडिया में तो अजय देवगन-मृणाल ठाकुर की मल्टीस्टारर फिल्म 'सन ऑफ सरदार-2' बेदम निकली ही है, लेकिन दुनियाभर में भी फैंस थिएटर तक दर्शकों को खींचकर लाने में नाकामयाब रही है। 5 दिनों में इस कॉमेडी फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई केवल 37.75 करोड़ तक ही पहुंची है।
वर्ल्डवाइड | 37.75 करोड़ रुपए |
इंडिया नेट | 29.86 करोड़ रुपए |
इंडिया ग्रॉस | 32.5 करोड़ रुपए |
ओवरसीज | 5.25 करोड़ रुपए |
मंगलवार (डे-5) | 2.76 करोड़ रुपए |
ओवरसीज मार्केट में सन ऑफ सरदार 2 ने अभी तक 5.25 करोड़ का ही इतने दिनों में बिजनेस किया है। अजय देवगन की फिल्म का बजट 100 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है। जिस हिसाब से ये फिल्म पहले हफ्ते में चल रही है, उससे ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि मूवी के लिए 100 करोड़ कमाना भी मुश्किल ही लग रहा है।
Photo Credit- Instagram
एक तरफ सैयारा है और दूसरी तरफ वॉर 2, इसके बीच में जस्सी सरदार जी तिकड़ी लगाकर बॉक्स ऑफिस पर हिट लिस्ट में शामिल होंगे या फिर उनकी 'सन ऑफ सरदार-2' फ्लॉप हो जाएगी, ये कुछ ही दिन में पता लग जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।