Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaat के बाद भी थिएटर्स में जारी रहेगी सनी देओल की धाक, बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करेंगी ये 7 अपकमिंग फिल्में

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 05:12 PM (IST)

    Sunny Deol Upcoming Movies हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सनी देओल की बहुचर्चित फिल्म जाट (Jaat) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सनी की इस लेटेस्ट फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस में तगड़ा क्रेज नजर आ रहा है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आने वाले समय में सनी पाजी किन 7 मूवीज से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करते दिखेंगे।

    Hero Image
    सनी देओल की आने वाली मूवीज (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की लेटेस्ट फिल्म जाट (Jaat) से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लंबे समय से फैंस को इस मूवी का इंतजार था और आते ही जाट ने थिएटर्स में धमाल मचाना शुरू कर दिया है। शुरुआती रुझानों के आधार पर ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से सनी की जाट को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सबके बीच सनी देओल की अपकमिंग मूवीज (Sunny Deol Upcoming Movies) को लेकर भी चर्चाओं का बाजार काफी गर्म हो गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आने वाले समय में एक्टर किन-किन मूवीज में दिखेंगे। 

    लाहौर 1947 (Lahore 1947)

    2023 में गदर 2 की अपार सफलता के बाद सनी देओल की नई फिल्म लाहौर 1947 का एलान हुआ था। इसके जरिए सनी घायल फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी के साथ लंबे समय बाद वापसी करेंगे। फिल्म के निर्माता की बागडोर आमिर खान निभा रहे हैं। माना जा रहा है कि इसकी रिलीज में अभी 2 साल का समय लग सकता है। 

    ये भी पढ़ें- Jaat Review: सनकी 'जाट' का हाई वोल्टेज एक्शन ड्रामा, गदर 2 के बाद Sunny Deol की अगली ब्लॉकबस्टर की हुई लोडिंग

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    बॉर्डर 2 (Border 2)

    1997 में आई निर्देशक जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर सनी देओल के करियर की एक कल्ट मूवी मानी जाती है। इस फिल्म के सीक्वल की अनाउंसमेंट बीते साल सनी कर चुके हैं और इसकी रिलीज डेट भी फाइनल है। 2026 में गणतंत्र दिवस के मौके पर 23 जनवरी को बॉर्डर 2 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    रामायण (Ramayana)

    सुपरस्टार रणवीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण में भी सनी देओल मौजूद हैं। निर्देशक नितेश तिवारी की इस फिल्म में सनी भगवान हनुमान की भूमिका अदा करते नजर आएंगे। अभिनेता की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में ये एक मोस्ट अवेटेड मूवी है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    सफर (Safar)

    सनी देओल की आने वाली फिल्मों में सफर का नाम भी शामिल है। इस फिल्म का आधी से ज्यादा शूटिंग भी हो गई हैं। हालांकि, इसकी रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

     

    बाप (Baap)

    मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकारों के साथ सनी देओल की फिल्म बाप की चर्चा काफी वक्त से चल रही है। फिल्म से सभी स्टार्स के फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आए थे। लेकिन इसके बाद से इसकी रिलीज को लेकर किसी तरह का अपडेट नहीं मिल पाया है।

    गदर 3 (Gadar 3)

    सनी देओल की मोस्ट अवेटेड मूवीज में गदर 3 का नाम भी मौजूद है। निर्देशक अनिल शर्मा ने गदर 2 की बंपर सक्सेस के बाद इस फ्रेंचाइजी को तीसरे पार्ट तक ले जाने का फैसला किया था। हालांकि, देखना ये होगा कि कब तक ये फिल्म ऑन द फ्लोर होगी। 

    अपने 2 (Apne 2)

    साल 2007 में आई सनी देओल की सुपरहिट फिल्म अपने के सीक्वल को लेकर फैंस बेताब हैं। पिता धर्मेंद्र और छोटे भाई बॉबी देओल के साथ सनी की इस मूवी की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस लिहाज से समय-समय पर अपने 2 की चर्चा होती रही है। हालांकि, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 

    ये भी पढ़ें- Jaat X Review: Sunny Deol का फुल एक्शन या ओवरएक्टिंग? जाट देखने के बाद जनता ने सुनाया ये फैसला