The Bengal Files Collection: मंडे टेस्ट में बदली 'बंगाल फाइल्स' की किस्मत! कम दर्शकों के बावजूद हुई इतनी कमाई
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स इन दिनों चर्चा में है। फिल्म की शुरुआत अच्छी रही लेकिन चौथे दिन कलेक्शन में गिरावट आई। ओपनिंग डे पर 1.75 करोड़ की कमाई (The Bengal Files Collection) हुई। सोमवार को मूवी के ग्राफ में बदलाव हुआ है। आइए जानते हैं कि फिल्म का कुल कलेक्शन कितना हो गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवेक अग्निहोत्री का नाम उन चुनिंदा फिल्म निर्माता की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो इतिहास से जुड़ी घटनाओं की सच्चाई अपनी फिल्मों के जरिए दिखाते हैं। इन दिनों उनकी हालिया रिलीज फिल्म द बंगाल फाइल्स की चर्चा चल रही है। सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले ही फिल्म को लेकर काफी बज देखने को मिला। आखिरकार अब फिल्म थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है। शुरुआत में मूवी ने अच्छा प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं कि चौथे दिन फिल्म की कमाई का क्या हाल रहा?
द बंगाल फाइल्स इस साल की मोस्ट अवेटेड और विवादास्पद फिल्म में से एक है। इस फिल्म की चर्चा के हिसाब से अंदाजा लगाया गया था कि मूवी अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन ऐसा लगता नजर नहीं आ रहा है। सवाल खड़ा होता है कि फिल्म किस वजह से बॉक्स ऑफिस पर धीमा प्रदर्शन कर रही है।
द बंगाल फाइल्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ओपनिंग डे पर फिल्म ने 1.75 करोड़ की कमाई (The Bengal Files Collection Day 4) की। इसके बाद वीकेंड पर कमाई का आंकड़ा दोनों दिन 2 करोड़ के पार पहुंचा। हालांकि, सोमवार को मूवी के कलेक्शन में भारी गिरवाट देखने को मिली। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 76 लाख का कलेक्शन कर लिया है। संभावना है कि सुबह तक यह आंकड़ा 1 करोड़ के करीब पहुंच सकता है। खैर, मंडे टेस्ट में कलेक्शन में बड़ी गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें- Box Office: क्लैश में बॉक्स ऑफिस की किंग निकली ये थ्रिलर, ओपनिंग वीकेंड पर 3 फिल्मों का कर दिया सूपड़ा साफ
बंगाल फाइल्स के बारे में बता दें कि इसे पश्चिम बंगाल में विरोध का सामना करना पड़ा। यह फिल्म अपने पहले सप्ताह के अंदर 250 से भी कम स्क्रीनिंग हासिल हुई। इस वजह से शायद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का कुल कलेक्शन
द बंगाल फाइल्स ने चार दिनों के अंदर 7.51 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। सोमवार को कमाई का आंकड़ा कम हुआ है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी आने वाले दिनों में कितने करोड़ का कलेक्शन करेगी। यह कहना लाजमी होगा कि मूवी को बॉक्स ऑफिस पर बागी 4 से टक्कर मिल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।