Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming South Movies: बॉक्स ऑफिस पर होगा महामुकाबला! Sikandar को टक्कर देने आ रही हैं ये 5 साउथ मूवीज

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 25 Mar 2025 02:16 PM (IST)

    मार्च का महीना जल्द ही खत्म होने वाला है। अगले महीने दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में कई शानदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं जिनको लेकर काफी बज बना हुआ है। साउथ फिल्मों की लोकप्रियता पिछले कुछ समय में काफी बढ़ गई है। आज हम आपको 4 मोस्ट अवेटेड फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जो जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने वाली हैं। 

    Hero Image
    2025 में साउथ की ये फिल्में रिलीज हो रही हैं। फोटो- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Upcoming South Movie Release: पिछले साल की तरह इस साल भी साउथ सिनेमा से कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती हैं। इन फिल्मों के जरिए डायरेक्टर्स और कलाकार दर्शकों के लिए नई कहानियां और एक्शन-पैक एंटरटेनमेंट लेकर आ रहे हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें एक्शन, इमोशनल ड्रामा और रोमांस देखना पसंद है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. एल2: एम्पुरान

    इस लिस्ट में पहला नाम मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म "एल2: एम्पुरान" का है। इस फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ पृथ्वीराज सुकुमारन ने इसका निर्देशन भी किया है। मोहनलाल इस फिल्म में एक बार फिर अपने दमदार अंदाज में नजर आने वाले हैं। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने दुनियाभर में 50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। बता दें कि "एल2: एम्पुरान" 2019 की फिल्म "लूसिफर" का सीक्वल है। यह फिल्म 27 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।

    2. वीरा धीरा सूरन

    तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विक्रम अपने दमदार और अलग-अलग किरदारों के लिए मशहूर हैं। अभिनेता अपनी अपकमिंग तमिल एक्शन थ्रिलर "वीरा धीरा सूरन" में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ सूरज वेंजरामूडू और दुशारा विजयन मुख्य भूमिकाओं में होंगे। यह फिल्म मोहनलाल की "एल2: एम्पुरान" से टक्कर लेने वाली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई करती है।

    ये भी पढ़ें- 'मिल्क ब्यूटी' होने के कारण नहीं कर सकती साध्वी का रोल? Tamannaah Bhatia ने दिया पत्रकार के सवालों का जवाब

    3. रॉबिनहुड

    "रॉबिनहुड" को लेकर भी दर्शकों के बीच काफी उत्साह है। यह एक तेलुगु एक्शन-कॉमेडी फिल्म होगी, जिसका निर्देशन वेंकी कुदुमुला कर रहे हैं। फिल्म में नितिन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और उनके साथ स्क्रीन पर श्रीलीला नजर आएंगी, जो नीरा का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में एक्शन और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि इसमें क्रिकेटर डेविड वार्नर भी नजर आएंगे। यह मूवी 28 मार्च, 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी।

    4. मैड स्क्वायर

    "मैड स्क्वायर" का निर्देशन कल्याण शंकर कर रहे हैं। यह फिल्म इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले चार दोस्तों की कहानी को दिखाएगी, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष करते हैं और हर तरह की मुश्किलों का सामना करते हैं। फिल्म में नरने नितिन, संगीत शोभन और राम नितिन मुख्य भूमिकाओं में होंगे। "मैड स्क्वायर" सिनेमाघरों में 28 मार्च, 2025 को रिलीज होगी।

    ये भी पढ़ें- L2 Empuraan Collection: रिलीज से पहले सिकंदर को इस साउथ फिल्म ने दी टक्कर, एडवांस बुकिंग में कर डाली धुंआधार कमाई

    (सभी फिल्मों की रिलीज़ डेट आधिकारिक घोषणाओं पर आधारित हैं और आगे बदल भी सकती हैं।)