Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thudarum Worldwide Collection Day 16: मोहनलाल ने तोड़ा अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड, 16वें दिन रच दिया बड़ा कीर्तिमान

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 11 May 2025 08:22 AM (IST)

    मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार Mohanlal अब अपनी ही हिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। उनकी फिल्म Thudarum ने रिलीज के कुछ ही दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। अब 16वें दिन इसने मोहनलाल की ही L2 Empuraan को कमाई में पीछे छोड़ दिया है। थुडारम की शानदार सफलता ने बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान स्थापित कर मलयालम इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है।

    Hero Image
    200 करोड़ के क्लब में शामिल होगी थुडारम? (Photo Credit- X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Thudarum Worldwide Collection Day 16: साल 2024 में बॉलीवुड को विक्की कौशल की छावा के रूप में केवल एक हिट फिल्म मिली है। कमजोर कहानियों, रीमेक और सीक्वल के भंवर में फंसा बॉलीवुड निराशा से जूझ रहा है। लेकिन भारतीय सिनेमा का हर कोना ऐसा नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म थुडारम दर्शकों का दिल जीत रही है। यह फिल्म न केवल भारत में, बल्कि विदेशी बाजारों में भी तहलका मचा रही है। 16वें दिन थुडारम ने मोहनलाल की ही L2: Empuraan को कमाई में पीछे छोड़कर नया कीर्तिमान रच दिया है।

    थुडारम की बेजोड़ कमाई

    थरुन मूर्ति के निर्देशन में बनी थुडारम 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बताते हैं कि इसकी दिल छू लेने वाली कहानी दर्शकों को खूब भा रही है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 16वें दिन (शनिवार) भारत में 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि L2: Empuraan ने अपने 16वें दिन केवल 39 लाख रुपये कमाए थे।

    Photo Credit- X

    यह अंतर थुडारम की कहानी की ताकत को दर्शाता है, जो बड़े बजट की फिल्मों को पछाड़कर शीर्ष स्थान की ओर बढ़ रही है। भारत में फिल्म ने अब तक 93.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, लेकिन इसकी विदेशी कमाई और भी चौंकाने वाली है।

    ये भी पढ़ें- Raid 2 Worldwide Collection Day 9: विदेशी बाजारों में अजय देवगन का दम, 9वें दिन कमाई ने रचा कीर्तिमान

    फिल्म का 16वें दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    थुडारम ने विदेशी बाजारों में भी अपनी धाक जमाई है। इस इमोशनल फैमिली ड्रामे में सस्पेंस और मनोरंजन का शानदार मिश्रण है। फिल्म ने रिलीज के कुछ ही दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और अब यह 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की कगार पर है। सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, 16वें दिन तक फिल्म ने विदेशों में 190 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। रविवार को कलेक्शन में उछाल की उम्मीद है, जिससे यह 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।

    Photo Credit- X

    थुडारम की कहानी और खासियत

    थुडारम एक भावनात्मक फैमिली ड्रामा है, जो मध्यमवर्गीय परिवार की जिंदगी पर आधारित है। मोहनलाल इसमें एक साधारण व्यक्ति की भूमिका में हैं, जो परिवार की खुशी और सम्मान के लिए सामाजिक रूढ़ियों से जूझता है। प्रियंवदा कृष्णन और निपुण धर्मरक्षन जैसे कलाकारों ने भी प्रभावशाली अभिनय किया है।

    कहानी में प्यार, बलिदान और सामाजिक बंधनों का गहरा चित्रण है, जो दर्शकों को भावुक करता है। मोहनलाल की शानदार एक्टिंग और थरुन मूर्ति का संवेदनशील निर्देशन फिल्म को अविस्मरणीय बनाता है। थुडारम की यह सफलता मलयालम सिनेमा की ताकत को दर्शाती है, जो कहानी और अभिनय के दम पर वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है।

    ये भी पढ़ें- Thudarum Box Office Collection: मोहनलाल की 'थुडारम' ने 10वें दिन दिखाया दम, 'रेड 2' को मात देकर लहराया परचम