Thudarum Worldwide Collection: 'रेड 2' को पछाड़ मोहनलाल ने जीत ली रेस, 17वें दिन की कमाई से थर्राया विदेशी बाजार
मलयालम सिनेमा की धाक अब बॉक्स ऑफिस पर जम चुकी है। सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) की फिल्म थुडारम (Thudarum) ने अपनी शानदार कमाई से इतिहास रच दिया है। 5.24 करोड़ से ओपनिंग करने वाली मूवी 17वें दिन बिजनेस के मामले में 200 करोड़ के भी पार पहुंच गई है। जानने के लिए पढ़ें कलेक्शन रिपोर्ट।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Thudarum Worldwide Collection Day 17: ‘एल 2 एम्पुरान’ की सफलता के बाद मोहनलाल थुडारम की सफलता का आनंद ले रहे हैं। फिल्म ने बिना किसी ग्रैंड प्रमोशन के ही बॉक्स ऑफिस से इतने नोट बटोर लिए हैं जितने किसी बड़े बजट की फिल्म को कमान में महीना लग जाता है। थुडारम 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और आज इसे सिनेमाघरों में दौड़ते 17 दिन हो गए हैं और मूवी की कमाई की रफ्तार अब भी बुलेट ट्रेन की तरह दौड़ रही है।
17वें दिन 200 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा
मोहनलाल की फिल्मों का खासियत ये होती है कि बेहद शांत कहानी के साथ भी अभिनेता स्क्रीन पर ऐसी परफॉर्मेंस देते हैं कि जनता उनकी दीवानी हो जाती है। थुडारम ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 5.24 करोड़ की कमाई की थी जिसे देखकर लग रहा था कि मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी मगर फिल्म ने बीतते दिन के साथ शानदार रफ्तार पकड़ ली। बॉक्स ऑफिस का आंकड़ा रखने वाली साइट सैकनिल्क के मुताबिक 17वें दिन तक वर्ल्डवाइड 217 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
ये भी पढ़ें- Raid 2 Collection Day 17: बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन ने मारी बड़ी 'रेड'! 17वें दिन की कमाई कर देगी हैरान
एल2: एमपुरान के बाद थुडारम भी बनेगी ब्लॉकबस्टर
साल 2025 मोहनलाल के लिए किसी जादू से कम नहीं रहा है। एक्टर की फिल्में एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही हैं। अक्सर देखा जाता है कि सीक्वल फिल्में पहले पार्ट जितनी सफल नहीं हो पाती हैं, लेकिन मोहनलाल ने इस ट्रेंड को ब्रेक करने काम किया था। उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म लुसिफर के सीक्वल एल2: एमपुरान ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया था।
फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 60 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन करते हुए मलयालम सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बना दिया। यही नहीं, एल2: एमपुरान ने अपने लाइफटाइम में 260 करोड़ रुपये की कमाई की और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अब देखना है कि क्या थुडारम भी बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल दिखा पाती है या नहीं।
थुडारम के बारे में...
थारुण मूर्ति द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मोहनलाल, अर्जुन अशोकन और शोभना मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक सस्पेंस क्राइम थ्रिलर है जो एक साधारण टैक्सी ड्राइवर शानमुघन के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी में मोहनलाल एक स्टंट मैन का किरदार निभा रहे हैं, जो अब कैब चलाता है।
एक दिन उसकी गाड़ी में ड्रग्स मिलने के बाद उसे जब्त कर लिया जाता है। इसके बाद कहानी एक रहस्यमय मोड़ लेती है और मोहनलाल का किरदार भी बदलने लगता है। कई लोगों का कहना है कि फिल्म की कहानी काफी हद तक दृश्यम से मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।