'कांतारा' की तरह ये साउथ फिल्म लाई बॉक्स ऑफिस पर सुनामी, Saiyaara की नाक के नीचे से उड़ा ले गई करोड़ों
पिछले कुछ सालों में साउथ फिल्मों का क्रेज ऑडियंस के बीच काफी बढ़ा है। बाहुबली 2 से लेकर पुष्पा 2 और केजीएफ 2 जैसी फिल्मों ने जो इतिहास रचा है उसे हिंदी फिल्में भी नहीं तोड़ पाई हैं। अब\ सैयारा के क्रेज के बीच एक ऐसी ही साउथ फिल्म थिएटर में आई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर हाहाकार मचा दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2020 के बाद से ही साउथ फिल्मों का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच काफी ज्यादा बढ़ा है। यही वजह है कि अल्लू अर्जुन से लेकर राम चरण और विजय सेतुपति जैसे सितारों की फिल्में अब रीजनल बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में कमाई का एक नया इतिहास लिख रही हैं और बॉलीवुड फिल्मों को टक्कर दे रही हैं।
सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 जैसी फिल्मों ने सैयारा के सामने भले ही अपने घुटने टेक दिए हों, लेकिन 12 दिन पहले थिएटर में एक ऐसी साउथ फिल्म आई है, जो दुनियाभर में अपनी कमाई से सुनामी लेकर आ गई है। कौन सी है ये साउथ फिल्म जो 'कांतारा' की तरह अचानक लाई है सुनामी, नीचे देखिए आंकड़े:
इस साउथ फिल्म ने 12 दिनों में दिखाया जलवा
अगर आपको साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'कांतारा' याद हो तो उसकी शुरुआत भी बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी हुई थी, लेकिन बाद में फिल्म जो तूफान लेकर आई वह आज भी सभी को याद है। उसी के नक्शे कदम को फॉलो कर रही है 25 जून 2025 को रिलीज हुई तमिल फिल्म 'थलाइवन-थलाइवी'।
यह भी पढ़ें- Thalaivan Thalaivii एक्ट्रेस Nithya Menen की अपकमिंग फिल्म Dear Exes हुई डिब्बाबंद, अब धनुष के साथ आएंगी नजर
Photo Credit- X Account
विजय सेतुपति और नित्या मेनन स्टारर ये तमिल भाषा में बनी फिल्म है, जिसे अभी सिर्फ उसी में ही रिलीज किया गया है। हालांकि, इसके बावजूद ये फैमिली रोमांटिक ड्रामा फिल्म अपना सिक्का जमाने में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, महज 12 दिनों के अंदर फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 47.46 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है।
'सैयारा' की नाक के नीचे से उड़ाई इतनी रकम
इंडिया से ज्यादा इस फिल्म का क्रेज विदेशी ऑडियंस में देखने को मिल रहा है। मेकर्स ने कन्फर्म करते हुए बताया कि उनकी मूवी थलाइवन-थलाइवी ने वर्ल्डवाइड 12 दिनों के अंदर ही 75 करोड़ के आसपास का बिजनेस कर लिया है। चंद दिनों में इस फिल्म की ओवरसीज मार्केट में कमाई 16.8 करोड़ तक की हुई है। इस वक्त सैयारा के अलावा यही एक ऐसी फिल्म है, जो विदेशी ऑडियंस को थिएटर तक खींचकर ला पा रही है।
Photo Credit- X Account
अभी तो विजय सेतुपति और नित्या मेनन की इस फिल्म को महज तमिल में ही रिलीज किया गया है, लेकिन अगर फिल्म इसी तरह से बॉक्स ऑफिस पर भागती है, तो हो सकता है कि आने वाले समय में मेकर्स इसे हिंदी ऑडियंस के लिए भी रिलीज कर दे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।